मार्केट

सेंसेक्स 91 अंक निफ्टी 20 अंक बैंकनिफ्टी 138 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद

Stock Market में गिरावट का रुख, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 24,684.86 के स्तर पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी की मजबूती के साथ 29,066.03 के स्तर पर बंद हुआ।

Share

banknifty sensex nifty down stock market close down

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख रहाl 

सेंसेक्स 91 अंक निफ्टी 20 अंक बैंकनिफ्टी 138 अंक नीचे गिरकर हुआ बंदl

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 24,684.86 के स्तर पर बंद हुआl 

जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी की मजबूती के साथ 29,066.03 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 90.99 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 57,806.49 के स्तर पर बंद हुआ l
जबकि निफ्टी 19.65 अंक यानी 0.11 फीसदी टूटकर 17,213.60 के स्तर पर बंद हुआ।

The Economic Times में सूत्रों के हवाले से छपी खबर के मुताबिक एयर इंडिया को कर्ज देने वाले बैकों ने टाटा ग्रुप की Talace की 35,000 करोड़ रुपये का लोन देने का प्रस्ताव रखा है।

banknifty sensex nifty down stock market close down

बता दें कि Talace को 20 दिसंबर 2021 को कम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया (CCI) से नेशनल कैरियर एयरइंडिया को अधिग्रहित करने की मंजूरी मिली है।

बता दें कि एयरइंडिया को कर्ज देने वाले इन बैंकों में Bank of India (SBI), Bank of Baroda, Punjab National Bank और Union Bank of India के नाम शामिल है,

और इन्होंने 12,000 करोड़ रुपये से 3,000 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूर दी है।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। 29 दिसंबर को निफ्टी 17200 के नीचे खुला है।

09:16 बजे के आसपास सेसेंक्स 136.33 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 57761.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 39.50 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 17193.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

IndusInd Bank, Cipla, Dr Reddys Labs, Sun Pharma और Bajaj Auto निफ्टी के टॉप गेनर है

जबकि HDFC Bank, Tata Motors, Maruti Suzuki, Tata Consumer Products और UPL टॉप लूजर है।

पेट्रोल डीजल की कीमतें : 

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का तीसरा दिन भी बुधवार राहत भरा रहा।

29 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 28वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

banknifty sensex nifty down stock market close down

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार 

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है।

09:02 बजे सेसेंक्स 173.53 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 58071.01 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 49.70 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 17183.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल :

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशियाई बाजारों पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है।

SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है लेकिन DOW FUTURES 40 POINTS ऊपर है। कल अमेरिकी बाजार MIXED बंद हुए थे।

DOW JONES में लगातार पांचवें दिन तेजी दर्ज हुई है। ऐसे में भारतीय बाजारों की शुरुआत फ्लैट हो सकती है।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।