मार्केट

शेयर बाजार ऊपर, सेंसेक्स 734 अंक निफ्टी 200अंक बैंकनिफ्टी 706 अंक ऊपर (9.56am)

Budget 2022 से पहले बाजार में तेजी का माहौल

Share

budget-2022-share-market-india-rally-sharebazar-uper

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है l 

सेंसेक्स 734 अंक निफ्टी 200अंक बैंकनिफ्टी 706 अंक ऊपर (9.56am) l 

Budget 2022 से पहले बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है l इस बार बजट से आम लोगों को काफी उम्मीद हैl 

यूनियन बजट 2022 यानी आज बाजार की शानदार बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। निफ्टी 17,500 के पार निकला है।

Budget 2022 से पहले जानियें बाजार का हाल और कैसी रह सकती है शेयर मार्केट की चाल

बाजार की शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी नजर आ रहा है।

फिलहाल 09:17 बजे के आसपास सेंसेक्स 544.38 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 58,558.55

के स्तर पर कारोबार कर रहा है। budget-2022-share-market-india-rally-sharebazar-uper

वहीं निफ्टी 133.15 अंक यानी 0.77 फीसदी की मजबूती के साथ 17,473.00 के स्तर पर नजर आ रहा हैl 

आज 1 फरवरी को बजट पेश होने से पहले एलपीजी सिलेंडर के नए रेट कंपनियों ने जारी कर दिए गए हैं।

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर दोनों के दामों में सरकार और कंपनी दोनों ने राहत दी है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव आसमान छू रहे हैं, इसके बाद भी चुनावों के कारण सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाएं हैं।

union budget:वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट,निवेश और रोजगार पर बढ़ा सकती है खर्च

एक फरवरी को दिल्ली में नॉन-सब्सिडी वाले इंडेन घरेलू सिलेंडर का दाम 899.50 रुपये है।

कोलकाता में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 926 रुपये में मिलेगा।

वहीं, मुंबई नें रेट 899.50 रुपये है। चेन्नई में इसकी कीमत होगी 915.50 रुपये l 

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज महीने का पहला दिन और हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा।

budget-2022-share-market-india-rally-sharebazar-uper

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 63वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैंl 

बजट के दिन प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है और निफ्टी 17400 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:01 बजे सेंसेक्स 632.12 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 58646.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 135.80 अंक यानी 0.78 फीसदी की मजबूती के साथ 17475.60 के स्तर पर नजर आ रहा हैl 

समयधारा डेस्क