मार्केट

निवेशकों की बल्ले-बल्ले Record ऊँचाइयों पर बाजार, 80000 के पार सेंसेक्स, निफ्टी 24300 के पार

मजबूत विदेशी संकेतो के चलते शेयर बाजार आज नईं रिकॉर्ड ऊँचाइयों पर खुल सकता है, जानें निफ्टी बैंकनिफ्टी के सपोर्ट और रेसिस्टेंट लेवल

Share

India Share-Market Will Start At Record Highs

मुंबई (समयधारा): निवेशकों की बल्ले-बल्ले Record ऊँचाइयों पर बाजार, 80000 के पार सेंसेक्स, निफ्टी 24300 के पार l 

देश के शेयर बाजार में आज जोरदार मजबूती के साथ कारोबार हो सकता हैl

सेंसेक्स 370 अंक  निफ्टी 107 अंक   बैंक निफ्टी 470 अंक रिकॉर्ड उचाईयों पर  कर रहा है कारोबार l 

आज का ट्रेड सेटअप : मजबूत विदेशी संकेतो के चलते शेयर बाजार आज नईं रिकॉर्ड ऊँचाइयों पर खुल सकता है l 

2 जुलाई को एक नया हाई लगाने के बाद बाजार सीमित दायरे में आ गया और नकारात्मक रुझान के साथ सपाट बंद हुआ।

निफ्टी 50 इंडेक्स कल पहली बार 24,200 से ऊपर जाता दिखा था। कारोबारी सत्र के अंत में ये 18 अंक गिरकर 24,124 के स्तर पर बंद हुआ।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 24,200 से नीचे बना रहता है तब तक इसमें कंसोलीडेशन होने की संभावना है।

निफ्टी के लिए 24,000 पर तत्काल सपोर्ट है। अगर यह 24,200 से ऊपर बंद होता है और टिका रहता है तो फिर 24,500 पर नजर रखनी चाहिए।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी l 

अब जान लेते है सपोर्ट(Support) और रेसिस्टेंट/रजिस्टेंस (Resistance) लेवल 

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 53,227-54,257

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट : 51,503-50,473

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 52,649, 52,845, और 53,163

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 52,013-51,817 और 51,499

क्या हाल रहा कॉल पुट आप्शन का डाटा 

पुट ऑप्शन डेटा

24,000 की स्ट्राइक पर 77.40 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.18 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

वोलैटिलिटी 10-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के साथ-साथ 200-डे ईएमए से भी नीचे रही, जो कि तेजड़ियों के लिए अनुकूल स्थिति है। डर फीयर इंडेक्स, इंडिया VIX, 13.83 के स्तर से 1.37 फीसदी गिरकर 13.64 पर आ गया।

India Share-Market Will Start At Record Highs

33 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 33 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

46 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 33 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

79 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 79 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

28 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 28 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

India Share-Market Will Start At Record Highs

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।