india stock market up after fed increase rate
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों का आज शानदार आगाज हुआ l
निफ्टी करीब 150 अंक ऊपर की तरफ गया l पर बाजार में यह रिकवरी टिकी नहीं और बाजार अपने ऊपर स्तर से फिसल गया l
सेंसेक्स 164 अंक निफ्टी 38 अंक वही निफ्टी बैंक 127 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l
इस समय मार्केट में कोई भी नयी शुरुआत न करें मतलब की अभी इन्वेस्टमेंट का सही टाइम नहीं आया है l
यहाँ से मार्केट नीचे जा सकता है, अभी उपर के सही लेवल नहीं आये हैl वेट करे फिर सही मौके पर खरीदारी करें l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
“अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर Nifty आज 15800 के ऊपर खुला है। वहीं, Sensex में 500 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।
https://samaydhara.com/technology/hindi-tech-news/reliance-jio-prepaid-plan-price-hike-by-20-percent-here-details/amp/
सेंसेक्स 565.81 अंक 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 53,085.39 के स्तर पर दिख रहा है।”
वहीं, निफ्टी 160 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 15850 के आसपास दिख रहा है।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) india stock market up after fed increase rate
“मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में भारतीय बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
फिलहाल निफ्टी 75 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 15776 के आसपास दिख रहा है।
वहीं, सेंसेक्स 364.36 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 52,905.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।”
https://samaydhara.com/lifestyle/thursday-thoughts-sai-suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive-6/amp/
पेट्रोल-डीजल के दाम (16 june 2022)
आज 16 जून को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही।
लगातार तीन हफ्तों से दाम स्थिर बने हुए हैं। आइए जानते हैं बड़े शहरों में कितना है रेट..”
वैश्विक बाजारों का हाल चाल (16 june 2022) india stock market up after fed increase rate
“अनुमान के हिसाब से ही फेड के दरें बढ़ाने से अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है।
https://samaydhara.com/india-news-hindi/india-corona-fourth-wave-arrived-huge-jump-new-covid-19-cases-in-delhi-mumbai/amp/
कल डाओ 300 अंको से ज्यादा चढ़ा। सुबह डाओ फ्यूचर्स भी ऊपर दिख रहा है। एशियाई बाजार मजबूत है। SGX निफ्टी करीब डेढ़ सौ प्वाइंट उछला है।”
“यूएस फेड ने 1994 के बाद अपनी ब्याज दरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है। US फेड ने ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
फेड महंगाई पर लगाम के लिए मंदी झेलने को तैयार नजर आ रहा है। फेड ने अपनी कमेंट्री में ये भी कहा है कि जुलाई में दरें 0.50 फीसदी से 0.70 फीसदी तक बढ़ सकती हैं।
2022 अंत तक बेंचमार्क रेट 3.4 फीसदी रहने का अनुमान है। महंगाई काबू करने के लिए दरें बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
महंगाई दर घटाकर 2 फीसदी पर लाने का लक्ष्य है। फेड ने 2022 का महंगाई अनुमान 4.3 फीसदी से बढ़कर 5.2 फीसदी कर दिया है।
वहीं, बेरोजगारी दर बढ़ने का अनुमान भी लगाया है। इसके साथ ही फेड ने 2022 का इकोनॉमिक ग्रोथ आउटलुक घटा दिया है।”
कल कैसी रही थी बाजार की चाल (15 june 2022) india stock market up after fed increase rate
“सेंसेक्स 152 अंक गिरकर 52541 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 40 अंक गिरकर 15692 पर बंद हुआ था।
निफ्टी बैंक 28 अंक चढ़कर 33,339 पर बंद हुआ था। जबकि मिडकैप 93 अंक चढ़कर 26809 पर बंद हुआ था।
उधर रुपया भी कल 9 पैसे कमजोर होकर 78.08 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कल हल्की खरीदारी देखने को मिली है।”