मार्केट

विदेशी बाजारों के ख़राब संकेतो के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सोने के दामों में जोरदार उछाल

सेंसेक्स 129 अंक निफ्टी 15 अंक बैंकनिफ्टी 157 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबारl

Share

india stock market up gold price at new high

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 129 अंक निफ्टी 15 अंक बैंकनिफ्टी 157 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबारl 

गोल्ड की कीमतें नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1921 डॉलर तक पहुंच गया है

जबकि MCX पर सोना पहली बार 56,500 के पार निकला है। यह गोल्ड का नया ऑल टाइम हाई है।

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड फ्यूचर्स 1,921.50 डॉलर प्रति औंस पर है। यह मई 2022 के बाद से अपने उच्चतम स्तर के करीब था।

बता दें कि यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा आने वाले महीनों में धीमी गति से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के संकेतों के कारण सोने में तेजी से बढ़ी है।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर आज भारतीय बाजार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई है।

सेंसेक्स 218.37 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 60,479.55 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 86.60 अंक यानी 0.48 फीसदी की मजबूती के साथ 18031.00 के स्तर पर दिखाई दे रहा है।

चीन से डिमांड सुधरने की उम्मीद से कच्चे तेल लगातार 6वें दिन तेजी जारी है ।

ब्रेंट का भाव 85 डॉलर के पार निकला है। जबकि ब्रेंट का भाव 1 हफ्ते में करीब 7% चढ़ा है। WTI में भी $80 के करीब कारोबार कर रहा है।

उधर सोने की भी चमक बढ़ी है। कॉमेक्स पर सोना 1920 डॉलर के पार निकला है।

india stock market up gold price at new high

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग सेंशन में दिखी बाजार में बढ़त देखने को मिली है । सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की बढ़त लेता दिखा है। 

सेंसेक्स 453.98 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 60715.16 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 102.40 अंक यानी 0.57 फीसदी की मजबूती के साथ 18059.00 के स्तर पर दिखाई दे रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (25 जनवरी 2023)

ग्लोबल मार्केट से आज मिलेजुले संकेत मिल रहे है । एशिया में भी मिला जुला कामकाज हो रहा है।

SGX NIFTY और US FUTURES में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है।

Martin Luther King, Jr. Day के मौके पर आज अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।