Live Stock Market-बाजार में जोरदार बढ़त

सेंसेक्स 259 अंक निफ्टी 77 अंक बैंक निफ्टी 205 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (12.15am)

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निवेशकों की बल्ले-बल्ले, इन शेयरों में नहीं रुक रही तेजी

Live Stock Market updates In Hindi Bazar Uper  

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 259 अंक निफ्टी 77 अंक बैंक निफ्टी 205 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर खुला है। सेंसेक्स 230.01 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 72,264.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 70.75 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 21725.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें

कच्चे तेल के दाम में दबाव देखने को मिला। क्रूड ऑयल के दाम में एक दिन में 2% से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।

इसके साथ ही ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल चुका है। WTI क्रूड का भाव भी 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे है।

अमेरिका की ओर सुरक्षा का भरोसा मिलने के बाद लाल सागर में अब शिपिंग कंपनियां लौट रही हैं।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग सेंशन के दौरान बाजार में बढ़त देखने को मिली। Live Stock Market updates In Hindi Bazar Uper  

सेंसेक्स 127.15 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 72,167.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 42.25 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 21724 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे है। ज्यादातर एशियाई बाजार मजबूत नजर आ रहा है।

गिफ्ट निफ्टी में 50 प्वाइंट से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। हालांकि डाओ फ्यूचर्स फ्लैट नजर आ रहा हैं।

कल अमेरिकी INDICES में हल्की तेजी रही । S&P 500 इंडेक्स नए शिखर के करीब बंद हुआ।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

27 दिसंबर को बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी आज 21,600 के ऊपर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 701.63 अंक या 0.98 फीसदी बढ़कर 72,038.43 पर और निफ्टी 213.50 अंक या 1.00 फीसदी की तेजी लेकर 21,654.80 पर बंद हुआ। लगभग 1801 शेयर बढ़े ।

वहीं, 1848 शेयर गिरे है। जबकि, आज 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ ।

Live Stock Market updates In Hindi Bazar Uper  

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।