मार्केट

India Stock Market नीचे गिरकर बंद हुआ, Bitcoin बनी इस देश की वैध मुद्रा

सेंसेक्स 334 अंक निफ्टी 105 अंक बैंकनिफ्टी 285 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ.

Share

Live stockmarket news-updates in hindi share market close down 

#Mumbai (समयधारा) : आज बाजार में जोरदार उठापठक रही l अंत में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ l

सेंसेक्स 334 अंक निफ्टी 105 अंक बैंकनिफ्टी 285 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

एक बड़ी खबर में अल साल्वाडोर (El Salvador) कांग्रेस ने 9 जून को दुनिया की सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) को देश की वैध मुद्रा बनाने के बिल को मंजूरी दे दी है।

यह सेंट्रल अमेरिकन कंपनी बिटकॉइन को वैध करेंसी घोषित करने वाली दुनिया की पहली कंट्री बन गई है।

बिटकॉइन को वैध करेसी बनाने का कानून 90 दिन में लागू हो जाएगा।

बता दें कि अल साल्वाडोर (El Salvador) के राष्ट्रपति Nayib Bukele ने 5 जून को कहा था कि

वह बिटकॉइन को देश की वैध मुद्रा बनाने के लिए जल्द ही देश के कांग्रेस में एक बिल पेश करेगे

Live Stock Market : सेंसेक्स निफ्टी में तेजी, बैंक निफ्टी नीचे

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 333.93 अंक यानी 0.64 फीसदी गिरकर 51,941.64 के स्तर पर बंद हुआ है।

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 104.70 अंक यानी 0.67 फीसदी टूटकर 15,635.40 के स्तर पर बंद हुआ है।

Live stockmarket news-updates in hindi share market close down 

इससे पहले आज सुबह , देश के शेयर बाजार में तेजी का रुख है l

सेंसेक्स 61 अंक निफ्टी 17 अंक  ऊपर चढ़कर व बैंकनिफ्टी 80 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार l (9.18am)

ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है।  एशिया की कमजोर शुरुआत हुई है । 

SGX NIFTY और DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है। &P 500 और NASDAQ कल हल्की बढ़त पर बंद हुए थे।

उधर क्रूड में फिर  तेजी लौटी है और ब्रेंट का भाव  72 के पार निकला है।

 आज सुबह 9.16am पर  BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स  51.8 अंक की यानी 0.10 फीसदी की बढत के साथ 52,327.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6.70 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ  15,746.80के स्तर पर नजर आ रहा है।

प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली-जुली शुरुआत हुई है। Live stockmarket news-updates in hindi share market close down 

सेसेंक्स 136.49अंक की यानी 0.26 फीसदी की बढत के साथ 52412.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 28 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ  15768.10 केस्तर पर नजर आ रहा है।

Live stock market news updates in hindi sharemarket up

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।