हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी बाजार में गिरावट का रुख

सेंसेक्स 113 अंक निफ्टी 27 अंक बैंकनिफ्टी 348 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l

sensex nifty up bank nifty down market trading up on valentines day,

सेंसेक्स 297 अंक निफ्टी 69 अंक ऊपर चढ़कर वही बैंकनिफ्टी 16 अंक नीचे

market-ki-khabre gold-silver-price stock-market-news-updates-in-hindi

मुंबई (समयधारा): शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख है l 

सेंसेक्स 113 अंक निफ्टी 27 अंक बैंकनिफ्टी 348 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

वैश्विक बाजारों में बढ़ते नए कोरोना वैरिएंट Omicron के खतरे के कारण ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे है l

बैंकिंग शेयरों में गिरावट के बावजूद शेयर बाजार ऊपर चढ़कर बंद हुआ

जिसके चलते BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स  सेसेंक्स 64.96 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 57,790.56 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23.40 अंक यानी 0.14 फीसदी गिरकर 17,225.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग में शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।

Union Budget 2022-23 : जानियें इस बार क्या-क्या है सीतारमण के पिटारे में

सेसेंक्स 13.04 अंक यानी0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 57914.18 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 56.90 अंक यानी 0.33 फीसदी गिरकर 17191.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

market-ki-khabre gold-silver-price stock-market-news-updates-in-hindi

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है।

SGX NIFTY में चौथाई परसेंट से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है।

टेक शेयरों के चलते कल अमेरिकी बाजार में गिरावट दिखी। NASDAQ 385 अंक फिसलकर बंद हुआ था ,

हालांकि आज DOW FUTURES में निचले स्तरों से 75 प्वाइंट की रिकवरी आई है।

कैसे रही थी कल बाजार की चाल (16/12/2021)

बैंकिंग शेयरों में गिरावट के बावजूद शेयर बाजार ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

सेंसेक्स 113 अंक निफ्टी 27 अंक ऊपर चढ़कर जबकि बैंकनिफ्टी 241 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। जिसके चलते निफ्टी बैंक 241 अंक गिरकर 36,549 पर के स्तर पर बंद हुआ ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 113.11 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 57,901.14 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 27.00 अंक यानी 0.16 फीसदी की मजबूती के साथ 17,248.40 के स्तर पर बंद हुआ। ।

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी का रुख

 4 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स, निफ्टी आज हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।

आज के कारोबार में पावर, रियल्टी, ऑटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि IT शेयरों में अच्छी खरीदारी रही।

वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली । 

इससे पहले,

देश के शेयर बाजार में आज तेजी का रुख हैl वीकली एक्सपायरी में मार्केट ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहा है l

market-ki-khabre gold-silver-price stock-market-news-updates-in-hindi

सेंसेक्स 120 अंक निफ्टी 35 अंक बैंकनिफ्टी 47 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l (10.00am)

 

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।