omicron-effect stock-market-india trading-down share-bazar-me-jordar giravat
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार गिरावट का रुख हैl
सेंसेक्स 1350 अंक नीचे निफ्टी 415 अंक नीचे वही निफ्टीबैंक 1370 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबारl
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है ।
सेसेंक्स फिलहाल 1073.99 अंक यानी 1.88 फीसदी की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है,
जबकि निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में बिकवाली हावी है। वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।
शेयर बाजार में हाहाकार, निफ्टी बैंक ने बाजार की नैया डुबोई, मार्केट नीचे गिरकर हुआ बंद.
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) (omicron-effect stock-market-india trading-down share-bazar-me-jordar giravat )
20 दिसंबर को बाजार कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच नेगेटिव खूले है और निफ्टी 16,900 के नीचे फिसला है।
सेसेंक्स 664.78 अंक यानी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 56346.96के स्तर पर कारोबार कर रहा है,
जबकि निफ्टी 198.80 अंक यानी1.12 फीसदी टूटकर 16795.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Cipla, Asian Paints, TCS और Power Grid Corp निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है
जबकि were Tata Motors, IndusInd Bank, BPCL, Bajaj Finserv और SBI टॉप लूजर है।
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा।
omicron-effect stock-market-india trading-down share-bazar-me-jordar giravat
20 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
आज लगातार 19वां दिन है जब रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 362.40 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 56649.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा है,
जबकि निफ्टी 198.80 अंक यानी 1.17 फीसदी टूटकर 16786.40. के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन Global बाजारों से संकेत कमजोर नजर आ रहे है।
एशिया में सुस्ती देखने को मिली है। SGX NIFTY और DOW FUTURES भी नीचे कारोबार कर रहा है।
वहीं omicron की चिंताएं बढ़ने से शुक्रवार को DOW JONES 500 POINT से ज्यादा टूटा था।
कैसा रहा कल कारोबारी दिन का हाल चाल (17/12/2021)
शेयर बाजार में हाहाकार, निफ्टी बैंक ने बाजार की नैया डुबोई, मार्केट नीचे गिरकर हुआ बंद l
निफ्टी बैंक 930 अंक सेंसेक्स 889 अंक वही निफ्टी 263 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। 6 दिसंबर के बाद निफ्टी 17,000 के नीचे बंद है।
सेसेंक्स 889.40 अंक यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 57,011.74 के स्तर पर बंद हुआ।
Horoscope 2022-जानियें मेष, वृषभ और मिथुन राशि का सालभर का राशिफल