मार्केट

शेयर बाजार फिर दायरे में, नए कोरोना वायरस Omicron का खौफ

सेंसेक्स 17 अंक निफ्टी 134 अंक ऊपर वही बैंक निफ्टी 73 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार

Share

Omicron effect stock market volatile gold silver up

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में आज मिला जुला रुख l

सेंसेक्स 17 अंक निफ्टी 134 अंक ऊपर वही बैंक निफ्टी 73 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार 

नए कोरोना वायरस Omicron का खौफ बाजार में साफ़ नजर आ रहा है l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) 

कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 233.04 अंक यानी 0.41 फीसदी टूटकर 56874.11 के स्तर पर नजर आ रही है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 91.50 अंक यानी 0.54 फीसदी गिरकर 16935 के स्तर पर नजर आ रहा है।

निफ्टी के टॉप गेनर  IndusInd Bank, Bharti Airtel, Sun Pharma, HCL Technologies और Dr Reddy’s Labs l  

निफ्टी के टॉप लूजर Adani Ports, Tata Motors, Hero MotoCorp, ONGC और M&M l

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 448.15 अंक यानी 0.78 फीसदी टूटकर 56659.00 के स्तर पर नजर आ रही है।

वही निफ्टी 429.70 अंक यानी 2.52 फीसदी गिरकर 16596.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (Omicron effect stock market volatile gold silver up )

कोविड के नए वैरिएंट से कच्चे तेल में भी कोहराम मचा है। ग्लोबल डिमांड घटने की आशंका से क्रूड में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

ब्रेंट शुक्रवार को करीब 12 परसेंट टूटा था । आज निचले स्तरों से थोड़ी रिकवरी आई है और यह 75 डॉलर के ऊपर आया है।

हफ्ते के पहले दिन रिकवरी की कोशिश में ग्लोबल मार्केट नजर आ रहे है । DOW FUTURES 200 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

SGX NIFTY में भी चौथाई परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है लेकिन एशिया पर दबाव कायम है।

कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट के चलते शुक्रवार को DOW 900 अंक गिरकर बंद हुआ था।

 

 

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।