मार्केट

Sensex-Nifty रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर, बाजार में निवेशकों की बल्ले-बल्ले

सेंसेक्स 197 अंक निफ्टी 58 अंक बैंकनिफ्टी 227 अंक ऊपर चढ़कर रिकॉर्ड ऊँचाइयों पर कारोबार कर रहे है (10.12am) l

Share

sensex-nifty record unchaaiyo par niveshak jamkar kar rahe hai kharidari

मुंबई (समयधारा) : आज शेयर बाजार में जोश का आलम है l निवेशकों ने जोरदार खरीदारी की हैl 

वही पुराने निवेशकों को जोरदार मुनाफ़ा मिल रहा है l सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊँचाइयों पर कारोबार कर रहे है l 

सेंसेक्स 197 अंक निफ्टी 58 अंक बैंकनिफ्टी 227 अंक ऊपर चढ़कर रिकॉर्ड ऊँचाइयों पर कारोबार कर रहे है (10.12am) l 

शेयर बाजार की शुरुआत 

आज सुबह 9.15am पर बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई है।

“CBI Confirm SSR Murder” ट्विटर पर हो रहा है ट्रेंड

शुरुआत में सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स  सेसेंक्स 137.66 अंक यानी  0.24 फीसदी की बढत के साथ 58,315.42 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स  निफ्टी 51.85  अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 17,407.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

अगस्त में महंगाई में नरमी आई है। रीटेल महंगाई 5.59 परसेंट से घटकर 5.3 परसेंट हुई है।

सब्जी और खाने पीने की चीजों के दाम घटे है।   

पेट्रोल-डीजल की कीमतें :

पेट्रोल और डीजल के नए रेट आज यानी मंगलवार को जारी हो गए हैं।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 9वें दिन कोई बदलाव किया नहीं किया है।

दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

आखिरी बार 5 सितंबर को रेट में में बदलाव किया गया था, तब देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ था।

sensex-nifty record unchaaiyo par niveshak jamkar kar rahe hai kharidari

स्टॉक मार्केट प्री-ओपनिंग (9.03am)

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है।

सेसेंक्स 410 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढत के साथ 58576.68 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 63 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 17417.25 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक शेयर बाजार 

ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे नजर आ रहे है।  एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। 

SGX NIFTY चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है । DOW FUTURES में भी करीब 70 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।

कल 5 दिनों की गिरावट से उबरकर DOW और S&P 500 बढ़त पर बंद हुए थे। 

(इनपुट मनी कंट्रोल हिंदी से)

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।