मार्केट

Valentine’s Day के दिन बाजार में तेजी

सेंसेक्स 297 अंक निफ्टी 69 अंक ऊपर चढ़कर वही बैंकनिफ्टी 16 अंक गिरकर कर रहा है कारोबार l

Share

sensex nifty up bank nifty down market trading up on valentines day

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 297 अंक निफ्टी 69 अंक ऊपर चढ़कर वही बैंकनिफ्टी 16 अंक गिरकर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 17800 के पार निकला है।

सेंसेक्स 231.10 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 60662.94, के स्तर पर नजर आ रहा था।

जबकि निफ्टी 63.80 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 17834.70 के स्तर पर नजर आ रहा था।

पिछले हफ्ते में करीब 8% की तेजी के बाद कच्चे तेल में आज गिरावट देखने को मिल रही है।

रूस ने पिछले हफ्ते ही एलान किया था कि वो प्रति दिन 5 लाख बैरल तक उत्पादन घटाएगा।

इस बीच चीन में री-ओपनिंग से तेल की डिमांड बढ़ने की आशंका में कीमतों में इजाफा देखने को मिला था

लेकिन आज सुबह ब्रेंट क्रूड करीब 1% की बढ़त के साथ 85.78 डॉलर प्रति बैरल रहा।

sensex nifty up bank nifty down market trading up on valentines day

जबकि, WTI क्रूड का भाव 1.35% की गिरावट के साथ 79 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

बेंचमार्क इंडेक्स प्री-ओपनिंग सेशन में मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे है। 

सेंसेक्स 43.46 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 60388.38 के स्तर पर नजर आ रहा था।

जबकि निफ्टी 81.30 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 17852.20 के स्तर पर नजर आ रहा था। 

आज यानी 14 फरवरी को अडानी एंटरप्राइजेज, आयशर मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज,

एस्टर डीएम हेल्थकेयर, बाटा इंडिया, भारत फोर्ज, बायोकॉन, बॉश, सीईएससी, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस,

इप्का लेबोरेटरीज, एनबीसीसी (इंडिया), एनएमडीसी, पीआई इंडस्ट्रीज, पीएनसी इंफ्राटेक, प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स, रेडिको खेतान,

सीमेंस, स्पेंसर्स रिटेल, स्पाइसजेट, स्वान एनर्जी और टोरेंट पावर के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

अमेरिका में आज महंगाई आंकड़ों से पहले ग्लोबल संकेत मंगलमय नजर आ रहे है।

SGX NIFTY करीब 50 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है । एशिया भी मजबूती दिख रही है।

कल अमेरिकी बाजार भी 1% से ज्यादा उछलकर बंद हुए।

जबकि डाओ जोन्स 377 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ । वहीं S&P 500 इंडेक्स 1.14% चढ़कर बंद हुआ । नैस्डेक करीब 1.50% चढ़कर बंद हुआ।

sensex nifty up bank nifty down market trading up on valentines day

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

13 फरवरी को बाजार अपनी शुरुआती बढ़त बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा और करीब 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बाजार में कल चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। ट्रेडर्स खुदरा महंगाई आंकड़ों के पहले सतर्क नजर आए।

बता दें कि जनवरी में खुदरा महंगाई दर दिसंबर के 5.72 से बढ़ कर 6.52 पर आ गई है।

सेंसेक्स 251 अंकों की गिरावट के साथ 60432 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 86 अंक गिरकर 17771 के स्तर पर बंद हुआ था।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।