मार्केट

वैश्विक बाजारों के चलते भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट

सेंसेक्स 1416 अंक निफ्टी 431 अंक और निफ्टीबैंक 848 अंक नीचे गिरकर हुए बंद

Share

share bajar close down india stock market down

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार गिरावट का रुख रहा l

आज की गिरावट में वैश्विक बाजारों का खासकर अमेरिकी शेयर बाजारों का जोरदार हाथ रहा l 

सेंसेक्स 1416 अंक निफ्टी 431 अंक और निफ्टीबैंक 848 अंक नीचे गिरकर हुए बंद l 

कल अमेरिकी शेयर बाजार में कोहराम मच गया l  Dow 1000 अंक से ज्यादा गिरा वही Nasdaq और S&P 4% से ज्यादा टूटे l 

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का दबाव हावी रहा।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.66 फीसदी औऱ स्मॉलकैप इंडेक्स 2.29 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1416.30 अंक यानी 2.61 फीसदी टूटकर 52,792.23 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 430.90 अंक यानी 2.65 फीसदी गिरकर 15,809.40 के स्तर पर बंद हुआ।

गुरुवार को आई गिरावट से बीएसई का मार्केट कैप कारोबार शुरू होने के करीब

दो घंटे बाद 4.73 लाख करोड़ रुपये गिरकर 251 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। बाद में गिरावट और बढ़ गई।

share bajar close down india stock market down

पेट्रोल, डीजल, गैस और गेहूं के बाद अब चीनी को भी महंगाई की नजर लग गई है।

रिकॉर्ड प्रोडक्शन के बावजूद पिछले साल के मुकाबले चीनी के दामों में तीन रुपए किलो की बढ़ोतरी हुई है।

चीनी के बढ़ते दाम आम आदमी का जायका का कड़वा कर रहे हैं l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

कारोबार की शुरुआत आज बड़ी गिरावट के साथ हुई l BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 900.65 अंक यानी 1.66 फीसदी टूटकर 53,307.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 268.90 अंक यानी 1.66 फीसदी गिरकर 15,971.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार  : share bajar close down india stock market down

सेंसेक्स 1023.65 अंक यानी 1.89 फीसदी टूटकर 53,184.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

निफ्टी 350.40 अंक यानी 2.16 फीसदी गिरकर 15,889.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

वैश्विक बाजारों का हाल चाल : 

ग्लोबल मार्केट से संकेत खराब नजर आ रहा है। एशिया में कमजोरी देखने को मिल रही है।

SGX NIFTY में 320 POINTS की भारी गिरावट दिखा रहा है। कल DOW 1150 अंक से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ था ।

महंगाई और पॉलिसी सख्ती की चिंता से अमेरिकी बाजारों में 2 साल की सबसे बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है l 

 

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।