शेयर बाजार ने लगाया तेजी का छक्का, सेंसेक्स 133 निफ्टी 49 अंक ऊपर बंद

बैंकनिफ्टी गिरावट के साथ बंद, बाजार में पिछले 6 दिनों से शानदार तेजी का रुख

सेंसेक्स 58 निफ्टी 21 बैंकनिफ्टी 20 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है..

share bajar ne lagaya teji ka chhakka sensex 133 nifty 49 ank uper band

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख कायम है l आज भी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए l

इस महीने निफ्टी की 15वीं बार रिकॉर्ड क्लोजिंग नजर आई है।

हालांकि बैंक के शेयरों में गिरावट के चलते बाजार की तेजी पर लगाम लगी l पर फिर भी सेंसेक्स निफ्टी ऊपर बंद हुए l 

सेंसेक्स 133 निफ्टी 49 अंक ऊपर  चढ़कर बंद हुए l वही बैंक निफ्टी में 20 अंको की गिरावट रही l 

आज के बाजार में ULTRA TECH CEMENT, SHREE CEMENT, GRASIM, UPL, BAJAJ FINANCE आदि शेयरों में तेजी का रुख रहा l

वही INDUSIND BANK, SUN PHARMA, AXIS BANK, BHARTI AIRTEL, TCS आदि शेयरों में गिरावट का रुख रहा l 

share bajar ne lagaya teji ka chhakka sensex 133 nifty 49 ank uper band

आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 133 प्वाइंट चढ़कर 47,746 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 49 प्वाइंट चढ़कर 13,982 पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी बैंक 19 प्वाइंट गिरकर 31,303 पर बंद हुआ जबकि मिडकैप 46 प्वाइंट चढ़कर 20,742 पर बंद होने में कामयाब रहा। 

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में खरीदारी नजर आई जबकि निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में खरीदारी दिखाई दी।

वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली। 

आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत खुला। आज रुपया करीब 10 हफ्ते की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है।

रुपया 73.43 के मुकाबले 73.36 पर खुला है। आज रुपया 20 अक्टूबर के बाद की ऊंचाई पर नजर आ रहा है।

share bajar ne lagaya teji ka chhakka sensex 133 nifty 49 ank uper band

आज सुबह 9.20am पर  BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 60 अंक का कमजोरी के साथ 47,550 के आसपास दिख रहा है।

वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  करीब 35 अंक की तेजी के साथ 13,965 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।