शेयर बाजार लाइव – बैंक के शेयरों में दबाव के चलते मार्केट में गिरावट का रुख

सेंसेक्स 178 अंक निफ्टी 44 अंक बैंक निफ्टी 202 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (9.50am)

सेंसेक्स 793 अंक निफ्टी 234 अंक बैंकनिफ्टी 422 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद.

share bazar live market down due to pressure in bank stocks

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 37 अंक निफ्टी 2 अंक बैंक निफ्टी 120 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत सपाट हुई है।

सेंसेक्स 95.04 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 63,779.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 10.00 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 19069.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है।

सेंसेक्स 167.79 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 63,964.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 4.90 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 19081.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

share bazar live market down due to pressure in bank stocks

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे है। एशिया में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है,

लेकिन गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की कमजोरी नजर आ रही है।

उधर फेड के फैसले से पहले अमेरिकी बाजारों में कल करीब आधे फीसदी की तेजी रही ।

फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले कच्चे तेल में दूसरे दिन भी दबाव देखने को मिल रहा है।

कच्चे तेल का भाव 1% फिसलकर 85 डॉलर के करीब आया है। वहीं सोना भी 2000 डॉलर के नीचे गिरा है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

31 अक्टूबर को निफ्टी भारी उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद हुआ है। पिछले दो दिनों की बढ़त को आज लगाम लग गई।

निफ्टी आज 19100 के नीचे बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 237.72 अंक या 0.37 फीसदी गिरकर 63874.93 पर और निफ्टी 61.30 अंक या 0.32 फीसदी टूट कर 19079.60 पर बंद हुआ है।

लगभग 1830 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1675 शेयर गिरे हैं। जबकि 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

share bazar live market down due to pressure in bank stocks

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।