share bazar mamuli badhat ke saath band sensex nifty uper bank nifty niche
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार उतार-चढाव रहा l वही बैंक के शेयरों में आज दबाव देखने को मिलाl
जिसके चलते बैंक निफ्टी 140 अंक गिरकर बंद हुआ l वही सेंसेक्स 7 अंक निफ्टी 32 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l
बाजार में आज क्रूड की तेजी के कारण पेंट के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
ASIAN PAINT, BERGER, KANSAI में करीब 1/1.5% तक फिसल कर बंद हुए।
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 7.09 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 49,751.41 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 32 अंक यानी 0.22 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 14707 के स्तर पर बंद हुआ है।
बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच मिड और स़्मॉलकैप शेयर भी बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे है।
कोरोना का फिर कहर, महाराष्ट्र-केरल में हजारों नए केस, कई राज्य हाई अलर्ट पर
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी के आसपास और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.74 फीसदी के आसपास बंद हुआ है।
आज सुबह 9.20am पर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है।
सेसेंक्स 151 अंक की बढ़त के साथ 49,895.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
share bazar mamuli badhat ke saath band sensex nifty uper bank nifty niche
वहीं निफ्टी 73 अंक की मजबूती के साथ 14748.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है।