share bazar me jordar teji sensex nifty banknifty uper band
मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 534 अंक निफ्टी 159 अंक ऊपर बैंक निफ्टी 354 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में बढ़त देखने को मिली,
जबकि निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी हावी है।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 533.74 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 59,299.32 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 159.20 अंक यानी 0.91 फीसदी की मजबूती के साथ 17,691.25 के स्तर पर बंद हुआ l
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में शानदार रैली देखने को मिली। सेसेंक्स- निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा।
वहीं छोटो-मझोले शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिली। share bazar me jordar teji sensex nifty banknifty uper band
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.71 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
इससे पहले,
देश के शेयर बाजारों में आज मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 343 अंक निफ्टी 94 अंक बैंकनिफ्टी 295 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.25am)
वैश्विक संकेतो की बात करें तो वहां मिला जुला कारोबार हो रहा हैl
एशिया में निक्कई की कमजोर शुरुआत हुई है लेकिन SGX NIFTY में 80 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है।
नवरात्रि 2021 जाने नवरात्र के 9 दिनों की महिमा माँ के चमत्कार की गाथा
आज चीन और कोरिया के बाजार बंद हैं। DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है। शुक्रवार को DOW 480 अंक चढ़कर बंद हुआ था।
शेयर बाजार की शुरुआत
आज कारोबार की शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 340.95 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 59,106.53 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 89.40 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 17,621.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
पेट्रोल डीजल के दाम (share bazar me jordar teji sensex nifty banknifty uper band )
पेट्रोल और डीजल के नए रेट आज यानी सोमवार को जारी हो गए हैं। तेल कंपनियों ने आज डीजल और पेट्रोल दोनों की कीमतों में कोई भी नई बढ़ोतरी नहीं की है।
डीजल के दाम कल 36 पैसे तक बढ़े हैं। पेट्रोल की कीमतें भी 33 पैसे तक बढ़ी हैं।
दिल्ली में आज पेट्रोल 102.39 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (share bazar me jordar teji sensex nifty banknifty uper band )
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 126.96 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 58892.54 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 108.20 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 17640.20. के स्तर पर कारोबार कर रहा है।