शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाईयों पर

सेंसेक्स 149 अंक निफ्टी 49 अंक बैंकनिफ्टी 148 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.18am)

Stock Market India Live Updates In Hindi Budget2025 Union Budget,

share bazar me teji jari

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख है l 

सेंसेक्स 149 अंक निफ्टी 49 अंक बैंकनिफ्टी 148 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.18am)

वैश्विक बाजार और घरेलू बाजारों के अच्छे संकेतो ने बाजार में जोश भरने का काम किया है l 

कारोबार की शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 169.15 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 58,892.35 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 36.85 अक यानी 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 17,556.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

एनएसई का ही एक और प्रमुख इंडेक्स बैंक निफ्टी अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l

एयर इंडिया को खरीदने के लिए टाटा संस ने बोली लगाई है। 

SPICE JET के अजय सिंह भी निजी हैसियत से बिड में शामिल होंगे। DIVESTMENT की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंची है।

वही दूसरी और उत्तर प्रदेश में गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी संभव है। UP में मौजूदा गन्ने का दाम 325 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार  (share bazar me teji jari )

प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 239.93 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 58963.13 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी  127.80 अंक यानी 0.73 फीसदी की मजबूतीके साथ 17647.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल और डीजल के नए रेट आज यानी गुरुवार को जारी हो गए हैं।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 11वें दिन कोई बदलाव किया नहीं किया है।

दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

आखिरी बार 5 सितंबर को रेट में में बदलाव किया गया था, तब देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ था।

विदेशी बाजारों का हालचाल 

ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव मिल रहे है। एशिया की हल्की बढ़त पर शुरुआत हुई है।

SGX NIFTY भी उछलकर 17550 के पार निकला है।  DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है।

इकोनॉमी में तेज रिकवरी की उम्मीद से अमेरिकी बाजार कल मजबूत बंद हुए थे। (share bazar me teji jari )

अमेरिका में भंडार घटने और डिमांड बढ़ने की उम्मीद से क्रूड कीमतों में उछाल जारी है।  ब्रेंट का भाव  75 डॉलर के पार निकला।

ONGC, HOEC जैसी एक्सप्लोरेशन कंपनियों में तेजी बढ़ सकती है ।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।