मार्केट

शेयर बाजार नीचे, क्रूड के दामों में भी भारी कमी

सेंसेक्स 40 अंक निफ्टी 15 अंक  नीचे गिरकर बैंकनिफ्टी 28 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

Share

share-bazar-niche crude-oil-price-down petrol-diesel-price-updates-in-hindi

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज मिलाजुला  कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 40 अंक निफ्टी 15 अंक  नीचे गिरकर बैंकनिफ्टी 28 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई।

सेंसेक्स 66.57 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 61211.41 के स्तर पर नजर आ रहा था।

निफ्टी 13.80 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 18173.80 के स्तर पर नजर आ रहा था।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (22 नवंबर 2022)

कच्चे तेल में 3 फीसदी की गिरावट आई है। ब्रेंट 88 डॉलर के पास पहुंचा है।

चीन में डिमांड घटने से 8 हफ्ते के निचले स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें आई है। बीते 6 दिनों में ब्रेंट 10% से ज्यादा गिरा है।

वहीं WTI का भाव 80 डॉलर के नीचे फिसला है जबकि MCX पर क्रूड का 6550 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।

आज देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Rate) के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है।

फ्यूल रिटेलर्स की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

share-bazar-niche crude-oil-price-down petrol-diesel-price-updates-in-hindi

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

पेट्रोल और डीजल की कीमत चेन्नई में 102.63 रुपये और 94.24 रुपये और कोलकाता में 106.03 रुपये और 92.76 रुपये है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। 

सेंसेक्स 112.01 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 61032.83 के स्तर पर नजर आ रहा था।

निफ्टी 79.00 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 18081.00 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (22 नवंबर 2022)

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत नजर आ रहा। एशिया की बढ़त पर शुरुआत हुई है। चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।

US FURUTES में भी हल्की मजबूती देखने को मिली। हालांकि FED मिनट्स रिलीज से पहले कल अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए थे।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (21 नवंबर 2022)

एक्सपायरी हफ्ते के पहले दिन बाजार में मुनाफावसूली रही। सेंसेक्स 519 अंक गिरकर 61145 पर और निफ्टी 148 अंक गिरकर 18160 पर बंद हुआ।

share-bazar-niche crude-oil-price-down petrol-diesel-price-updates-in-hindi

वहीं मिडकैप शेयरों में निचले स्तर से रिकवरी आई। आज IT,एनर्जी, रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही।

मेटल, ऑटो, फार्मा शेयरों पर भी दबाव रहा। मिडकैप शेयरों में निचले स्तर से रिकवरी आई।

PSU बैंकों में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स 519 अंक गिरकर 61145 पर बंद हुआ। निफ्टी 148 अंक गिरकर 18160 पर बंद हुआ।

निफ्टी बैंक 91 अंक गिरकर 42347 पर बंद हुआ। मिडकैप 15 अंक गिरकर 30902 पर बंद हुआ।

निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में दबाव रहा।

निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में तेजी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 15 पैसे कमजोर होकर 81.84 के स्तर पर बंद हुआ।

मिलेजुले ग्लोबल संकतों के बीच बाजार ने आज कमजोरी के साथ शुरुआत की। कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही कमजोरी आगे बढ़ती गई।

कारोबार के अंत में बाजार दिन के निचले स्तरों को करीब बंद हुआ।

समयधारा डेस्क