शेयर बाजार नीचे, Eicher Motors-Asian Paints-Bajaj Fin आदि शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स 373 अंक निफ्टी 111 अंक बैंकनिफ्टी 190 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबारl

सेंसेक्स 1017 अंक निफ्टी 293 बैंक निफ्टी 896 अंक नीचे गिरकर हुए बंद. 

share bazar niche Eicher Motors-Asian Paints-Bajaj Finance stocks in focus 

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 373 अंक निफ्टी 111 अंक बैंकनिफ्टी 190 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबारl 

पहले जान लेते है निफ्टी के टॉप 5 गेनर और लूज़र शेयर के बारें में l 

निफ्टी के टॉप 5 गेनर : Coal India, Dr Reddys Lab, HCL Tech, Indusind Bank, Nestle

निफ्टी के टॉप 5 लूज़र : Eicher Motors,Asian Paints, Bajaj Finance, Titan, JSW Steel

Stock Market में गिरावट का रुख, TATA Steel-Hindalco आदि शेयरों में गिरावट

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

आज यानी 12 दिसंबर को बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। 

सेंसेक्स 349.06 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 61,832.61 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वहीं निफ्टी 120.55 अंक यानी 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 18400 के नीचे खुला है।

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत कमजोर हुई है। डॉलर के मुकाबले 26 पैसे कमजोर होकर 82.53 खुला है।

डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 82.27 के स्तर पर बंद हुआ था।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। 

सेंसेक्स 526.76 अंक यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 61654.91 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वहीं निफ्टी 178.80 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 18317.80 के स्तर पर नजर आ रहा था।

share bazar niche Eicher Motors-Asian Paints-Bajaj Finance stocks in focus 

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (12 दिसंबर 2022)

ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे है। SGX NIFTY करीब 40 प्वाइंट कमजोर हुआ है।

एशिया में भी दबाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी करीब 1% गिरकर बंद हुए थे ।

पिछले कारोबारी दिन कैसे रही थी बाजार की चाल (9 दिसंबर 2022)

09 दिसंबर को बाजार अपनी पिछले दिन की सारी बढ़त गवांते हुए 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था।

टेक्नोलॉजी मेटल और पीएसयू बैंक स्टॉक में आई बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया था। Sensex 389 अंक गिरकर 62181 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं, निफ्टी 113 अंकों की गिरावट के साथ 18497 के स्तर पर बंद हुआ था।

निफ्टी ने पिछले कारोबारी दिन डेली चार्ट पर एक बियरिश इनगल्फिंग कैंडल बनाया था। ये बाजार में और कमजोरी आने का संकेत है।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।