Share Bazar niche girkar band sensex nifty banknifty niche
Mumbai (समयधारा) : आज स्टॉक मार्केट में जोरदार गिरावट का रुख रहा l
सेंसेक्स 587 अंक निफ्टी 171अंक बैंकनिफ्टी 673 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
बैंकिंग और फाइनेशिंयल शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। निफ्टी 30 अप्रैल यानि 11 हफ्ते के बाद सबसे ज्यादा टूटा।
बैंकिंग, मेटल, ऑटो शेयरों में बिकवाली रही। वहीं मिडकैप, स्मॉल कैप में 6 दिनों की रिकॉर्ड तेजी पर ब्रेक लग गया।
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 586.66 अंक यानी 1.10 फीसदी टूटकर 52,553.40 के स्तर पर बंद हुआ ।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 171.00 अंक यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 15,752.40 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सुबह शेयर बाजार
कमजोर वैश्विक संकेतो से भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 365 अंक निफ्टी 101 अंक बैंकनिफ्टी 445 अंक गिरकर कर रहे कारोबार l (9.45am)
भारतीय बाजारों में इस समय गिरावट का दौर जारी है l
HDFC BANK, HDFC, BAJAJ AUTO, INDUSIND BANK, TATA MOTORS आदि शेयरों में गिरावट का रुख हैl
वही BPCL, NTPC,DIVIS LAB, IOC, TITAN COMPANY आदि शेयरों में बढ़त है l
आज सुबह शेयर बाजार
कारोबार की शुरुआत में 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 484.92 अंक यानी 0.91 फीसदी टूटकर 52,655.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Share Bazar niche girkar band sensex nifty banknifty niche
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 162.45 अंक यानी 1.02 फीसदी गिरकर 15,760.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार
सेशन में बाजार लाल निशान में नजर आ रहा है। सेसेंक्स 267.70 अंक यानी 0.50 फीसदी टूटकर 52872.36 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 143.70 अंक यानी 0.90 फीसदी गिरकर 15779.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक शेयर बाजार
हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशियाई बाजार करीब एक परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है।
वही SGX NIFTY और DOW FUTURES भी 160 अंक से ज्यादा फिसले है।
Stock Market trading down sensex nifty banknifty decline
CONSUMER SENTIMENT INDEX के WEAK आंकड़े के बाद शुक्रवार को DOW JONES 300 प्वाइंट गिरा था।