मार्केट

शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सोना ऊपर

सेंसेक्स 312 अंक निफ्टी 82 अंक निफ्टीबैंक 284 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार

Share

share bazar niche sharemarket india down 

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सोना ऊपर

सेंसेक्स 312 अंक निफ्टी 82 अंक निफ्टीबैंक 284 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार (9.37am)

फेड के बयान में कहा गया है कि 40 साल की उच्चतम महंगाई पर लगाम लगाना प्राथमिकता है।

तेजी से बैलेंसशीट घटाएंगे। इस बयान के बाद US बाजार लुढ़क गया।

कल अमेरिकी बाजार में सबसे ज्यादा टेक शेयर पिटे। वहीं, कमोडिटी की बात करें तो कच्चे तेल और सोने की कीमतों में सुस्ती रही। कोल की कीमतों में 6% से ज्यादा की तेजी है

HDFC-HDFC BANK के मर्जर को मंजूरी से बाजार में जोरदार तेजी

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है।

सेंसेक्स 461.44 अंक यानी 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 59715.06 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 128.60 अंक यानी 0.72 फीसदी टूटकर 17828.80 के स्तर पर नजर आ रहा है l 

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) share bazar niche sharemarket india down 

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।

सेंसेक्स 360.79 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 59,815.71 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 114.65 अंक यानी 0.64 फीसदी टूटकर 17842.75 के स्तर पर नजर आ रहा हैl

पेट्रोल डीजल की कीमतें (6 अप्रैल 2022) share bazar niche sharemarket india down 

आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को फिर झटका लगा है।

कल 80 पैसे तक पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद आज फिर इसमें आग लग गई है। पिछले 16 दिनों में 14 बार दाम बढ़ चुके हैं।

आज का रेट मिलाकर बीते 16 दिनों में पेट्रोल का रेट 10 रुपये तक बढ़ चुका है।

कंपनियों ने पेट्रोल का रेट 75 से 85 पैसे तक बढ़ाया है। वही, डीजल के दाम 75 से 85 पैसे तक बढ़ाए हैं।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है,

जबकि डीजल की कीमत 95.87 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.67 रुपये हो गई है

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (6 अप्रैल 2022)

ग्लोबल मार्केट से खराब संकेत मिल रहे हैं। एशिया पर शुरुआती दबाव बना हुआ है।

SGX NIFTY भी 120 प्वाइंट फिसला है। फेड मिनट्स रिलीज से पहले अमेरिकी बाजारों में गिरावट दिखी है।

NASDAQ 2 फीसदी से ज्यादा गिरा है। उधर, 10 साल की US बॉन्ड यील्ड 2022 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है l 

कल कैसी रही थी बाजार की चाल (5 अप्रैल 2022)

5 अप्रैल यानी कल के कारोबार में बाजार 0.50 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

वहीं, इसके पिछले तीन कारोबारी सत्रों में बाजार 3 फीसदी से ज्यादा भागा था।

हालांकि कल की गिरावट में भी छोटे-मझोले शेयरों की तेजी जारी रही थी और निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप 1.4 फीसदी और 0.85 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए थे।

कल की गिरावट में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली।

Sensex अंक गिरकर 60,176के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 18000के अहम स्तर के नीचे चला गया।

निफ्टी कल 96 अंक टूटकर 17957 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया l 

शेयर बाजार बूम-बूम, निवेशकों की बल्ले-बल्ले, सेंसेक्स-बैंकनिफ्टी की बड़ी छलांग

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।