share bazar record star par sensex nifty at record high
Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी दर्ज की जा रही है l
आज हफ्ते के पहले दिन रिकॉर्ड ऊँचाइयों पर शेयर बाजार कारोबार कर रहा है l
सेंसेक्स 494 अंक निफ्टी 159 अंक बैंकनिफ्टी 456 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार l
Hindalco,Tata Motors, JSW Steel, ICICI BANK, ONGC आदि शेयरों में तेजी है l
आज शेयर बाजार की शुरुआत (9.19am)
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 433.40 अंक यानी 0.71 फीसदी की मजबूती के साथ 61,739.35 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 132.00 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 18,470.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
पेट्रोल डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price)
आज हफ्ते के पहले दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
लगातार चार दिनों तक दाम बढ़ाने के बाद सोमवार को राहत है। share bazar record star par sensex nifty at record high
हालांकि, दिल्ली में पेट्रोल का रेट 105 रुपये के पार पहुंच चुका है। डीजल भी कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंच चुका है।
दिल्ली में आज पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 94.57 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01)
प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 384.39 अंक यानी 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ 61690.34 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 244.80 अंक यानी 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 18583.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वैश्विक शेयर मार्केट
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन GLOBAL बाजारों के संकेत अच्छे नजर आ रहे है।
SGX NIFTY 18450 के पार निकला है। एशियाई बाजार और DOW FUTURES FLAT कारोबार कर रहे है
लेकिन 2 सत्रों में DOW JONES करीब 900 POINT उछला है।