breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स निफ्टी रिकॉर्ड ऊँचाई पर हुए बंद

सेंसेक्स 546 अंक निफ्टी 128 अंक बैंकनिफ्टी 821 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ.

share bazar record uchaiyo par band sensex nifty banknifty uper chadhkar band

Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी का रुख रहाl 

सेंसेक्स 546 अंक निफ्टी 128 अंक बैंकनिफ्टी 821 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआl 

आज बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज की गयी l  जिसके चलते शेयरबाजार रिकॉर्ड ऊँचाइयों पर बंद हुआ l 

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 546.41 अंक यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 54,369.77 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 128.05 अंक यानी 0.79 फीसदी की मजबूत होकर 16,258.80 के स्तर पर बंद हुआ है।

Tokyo Olympics 2020 IndvArg : सेमीफाइनल में 2-1 से हारीं, कांस्य के लिए ब्रिटेन से होगी भिड़ंत

MCX पर सोना 48,000 रुपये  के नीचे फिसल गया है। US के रोजगार आंकड़ों से पहले कमजोरी आई है।

US के रोजगार आंकड़ों का फेड के फैसले पर असर होगा।

US के रोजगार आंकड़ों में बढ़त संभव है। कोरोना के बढ़ते मामलों से सोने को सपोर्ट मिल रहा है।

MCX पर चांदी 68,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। डॉलर में कमजोरी से चांदी को सहारा मिला है।

Olympic Breaking News : रवि दहिया ने भारत के लिए मैडल किया पक्का

आज सुबह शेयर बाजार 

फिलहाल सेसेंक्स 357.45  अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 54,180.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 101.15 अंक यानी 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ 16,231.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई है।  निफ्टी 16200 के पार निकला है।

share bazar record uchaiyo par band sensex nifty banknifty uper chadhkar band

Olympic : लवलीना को कांस्य, नीरज चोपड़ा फाइनल में, दो पहलवान सेमीफाइनल में

प्री-ओपनिंग शेयर बाजार 

प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 173.45 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 53996.81 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 22.70 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 16153.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले मिल रहे है। एशिया में NIKKEI चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है।

DOW FUTURES पर भी 50 अंकों का दबाव देखने को मिल रहा है लेकिन SGX NIFTY में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। 

उधर कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। S&P 500 ने नया शिखर बनाया था।  टेक और हेल्थकेयर शेयरों नेजोश  भरा।

रात में पी लें ये सौंफ और दूध,शादीशुदा जिंदगी का हर दुख होगा दूर

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button