share bazar record unchai par band
MUMBAI (समयधारा) : शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊँचाईयों पर बंद l सेंसेक्स 476 निफ्टी 140 बैंकनिफ्टी 239 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
बाजार के टॉप 5 गैन करने वाले शेयर : NTPC, AIRTEL, COAL INDIA, ONGC, TITAN l
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 476.11 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 58,723.20 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 139.45 अंक यानी 0.80 फीसदी की मजबूती के साथ 17,519.45 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में निफ्टी IT इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहे।
PSE इंडेक्स 3 साल के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बैंकिंग, IT, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही।
वहीं मेटल, ऑटो, फार्मा शेयरों में भी तेजी देखने को मिली।
सरकार द्वारा टेलीकॉम सेक्टर के लिए राहत पैकेज के एलान से टेलीकॉम शेयरों में खरीदारी रही।
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी देखने को मिली।
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी हावी रही जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
आज सुबह शेयर बाजार (share bazar record unchai par band)
देश के शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है l
सेंसेक्स 114 अंक निफ्टी 38 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार l बैंक निफ्टी 29 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
एप्पल(Apple) ने एक वर्चुअल इवेंट में अपने नए आईफ़ोन13 सीरीज की घोषणा कर दी l
एप्पल इवेंट की सभी खबरें आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जायेगी l
Zee-ONGC सहित कई शेयर भागे l क्रूड और गैस कीमतों में तेजी से ONGC, HOEC, SELAN और ABAN जैसी EXPLORATION शेयर में एक्शन बढ़ा है।
ONGC में 4 परसेंट का उछाल देखने को मिला है। ब्रेंट का भाव 74 डॉलर के पार निकला है। वही नैचुरल गैस की कीमतें 7 साल की ऊंचाई पर है।
बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है। सेसेंक्स 40.03 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 58,287.12 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 18.65 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 17,398.65 के स्तर पर नजर आ रहा है।
share bazar record unchai par band
आज कैबिनेट की बैठक से पहले ऑटो शेयर फोकस में रहेंगे। करीब 26 हजार करोड़ के PLI स्कीम को मंजूरी मिल सकती है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल पर खास जोर रहने की उम्मीद है। ड्रोन सेक्टर के लिए भी PLI स्कीम पर विचार संभव है।
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है। सेसेंक्स 399.04अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 58646.13 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 56.60 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 17436.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।
ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया की कमजोर की शुरुआत हुई है।
SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है लेकिन DOW FUTURES में 50 अंकों की मजबूती देखने को मिली है।
हालांकि अमेरिकी बाजार कल गिरावट पर बंद हुए थे। उम्मीद से बेहतर महंगाई के आंकड़े से भी सपोर्ट नहीं मिला।