मार्केट

स्टॉक मार्केट उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद

सेंसेक्स 5 अंक निफ्टी 2 अंक बैंकनिफ्टी 31 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए.

Share

share bazar sapat band sensex nifty banknifty uper band 

Mumbai (समयधारा) : स्टॉक मार्केट में आज उतार-चढ़ाव भरा दिन रहा l

अंत में बाजार सपाट बंद हुए l सेंसेक्स 5 अंक निफ्टी 2 अंक बैंकनिफ्टी 31 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुएl 

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 4.89 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 55,949.10 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख निफ्टी 2.25 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 16,636.90 के स्तर पर बंद हुआ है। 

इससे पहले,

आज सुबह, देश के शेयर बाजार (Stock Market) में आज गिरावट का रुख है l 

सेंसेक्स(Sensex) 62 अंक निफ्टी(Nifty) 13 अंक बैंकनिफ्टी(BankNifty) 147 अंक नीचे गिरकर कर रहे है ट्रेडl 

आज सुबह शेयर बाजार 

कारोबार की शुरुआत में आज आज सुबह 9.17 am बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स  55.22 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 55,888.99 के स्तर पर नजर आ रहा है। 

share bazar sapat band sensex nifty banknifty uper band 

वही एनएसई(NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21.45 अंक यानी 0.13 फीसदी की टूटकर 16,613.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Thursday thoughts:आप एक व्यक्ति नहीं है ,बल्कि आप तीन हैं

इस समय (9.20am) बाजार के टॉप 5 गैनर्स शेयर इस प्रकार है : Bajaj Finserv, HDFC Life, Asian Paints, Wipro, TATA Cons.Prd. 

वही बाजार के टॉप 5 लूज़र स्टॉक इस प्रकार है : Bharti Airtel,SBI, Axis Bank, Bajaj Finance, Eicher Motors

Petrol Diesel Price 26th Aug 2021

 पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। आज यानी गुरुवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में कोई भी कटौती या बढ़ोतरी नहीं की है।

Highlights ENGvsIND : लीड्स टेस्ट में भारत 78 रन पर ढेर, इंग्लैंड-120/0

नए रेट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.49 रुपये तो वहीं डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

 प्री ओनिंग में शेयर बाजार (share bazar sapat band sensex nifty banknifty uper band  )

प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट  शुरुआत हुई है। सेसेंक्स  126.75 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 56070.96 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 4 अंक यानी 0.02 फीसदी की टूटकर 16630.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

ग्लोबल स्टॉक मार्केट 

ग्लोबल मार्केट से संकेत फ्लैट नजर आ रहे है।  एशिया बाजारों की सुस्त शुरुआत हुई है। 

SGX NIFTY और DOW FUTURES पर मामूली दबाव देखने को मिल रहा है।

Jackson Hole मीटिंग से पहले कल अमेरिकी बाजार  सतर्क दिखे लेकिन हल्की बढ़त के साथ S&P ने नया शिखर बनाया ।

खतरनाक है WhatsApp का ये वर्जन,चुरा रहा आपका डाटा,न करें डाउनलोड,जानें अभी

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।