होली के खुमार बाजार में तेजी की बहार, निवेशक मालामाल

सेंसेक्स 823 अंक निफ्टी 238 अंक निफ्टी बैंक 672 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स 58 निफ्टी 21 बैंकनिफ्टी 20 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है..

share bazar trading high on holi sharemarket news updates in hindi

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज भी जोरदार तेजी का रुख है l 

सेंसेक्स 823 अंक निफ्टी 238 अंक निफ्टी बैंक 672 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l 

 आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने आज जोरदार तेजी के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा भागा है। वहीं, निफ्टी 17200 के पार कारोबार कर रहा है।

 

फिलहाल निफ्टी करीब 235 अंक यानी 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 17213 पर दिख रहा है।

वहीं, सेंसेक्स 833 अंक यानी 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 57650 के आसपास कारोबार कर रहा है।

होली से पहले शेयर बाजार तेजी के गहरे रंग में पूरी तरह से रंगा…

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग में बाजार जोश में दिख रहा है।

सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा भागा है। वहीं, निफ्टी 17200 के करीब कारोबार कर रही है।

फिलहाल सेंसेक्स 764.62 अंक यानी 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 57,581.27 के स्तर पर दिख रहा है।

वहीं, निफ्टी करीब 220 अंक यानी 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ 17200 के पार दिख रहा है।

पेट्रोल डीजल की कीमतें (17 मार्च 2022)

पेट्रोल और डीजल के रेट के हिसाब से आज हफ्ते का तीसरा दिन गुरुवार राहत भरा रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 107वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

share bazar trading high on holi sharemarket news updates in hindi

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैंl 

वैश्विक बाजारों की चाल (17 मार्च 2022)

अनुमान के मुताबिक ही फेड के ब्याज बढ़ाने से ग्लोबल बाजारों में जोश आ गया है।

SGX NIFTY में करीब 300 प्वाइंट का उछाल देखने को मिल रहा है। एशिया में गहरी हरियाली है।

कल के कारोबार में अमेरिका में DOW JONES 500 POINTS से ज्यादा दौड़ा। वहीं, NASDAQ भी करीब 4 फीसदी उछला है।

अमेरिकी बाजार कल जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए। Dow में 518 अंकों की तेजी देखने को मिली।

S&p 500 में 2.24 फीसदी और Nasdaq में 3.77 फीसदी की बढ़त रही। US फ्यूचर्स में मामूली बढ़त दिख रही है।

एशियाई बाजारों से अच्छे भी संकेत मिल रहे हैं। Nikkei में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी हैl 

share bazar trading high on holi sharemarket news updates in hindi

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव घटने की उम्मीद से क्रूड में नरमी का रुख जारी है। इसका भाव 100 डॉलर के नीचे कायम है।

उधर COMEX पर सोने की कीमतों में 1% से ज्यादा की तेजी दिख रही है। आज OMCs और पेंट शेयरों में और एक्शन दिख सकता है।

इस बीच रूस के खिलाफ अमेरिका और सख्त रुख अपना रहा है।  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन को युद्ध अपराधी बताया है।

NATO ने रूस से लड़ाई बंद करने की मांग की है। उधर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आज आपातकालीन बैठक होने वाली है।

कैसी रही थी कल बाजार की चाल (16 मार्च 2022) 

होली से पहले शेयर बाजार तेजी के गहरे रंग में पूरी तरह से रंगा l 

सेंसेक्स 1040 अंक निफ्टी 312 अंक निफ्टीबैंक 726 अंक तेजी के साथ बंद हुआ l

निफ्टी के टॉप गेनर UltraTech Cement, Axis Bank, Shree Cements, IndusInd Bank और Bajaj Auto 

निफ्टी टॉप लूजर Cipla, Sun Pharma, Tata Consumer Products और Power Grid Corporation 

शेयर बाजार में तेजी का रुख, ऑटो शेयर फोकस में

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,039.80 अंक यानी 1.86 फीसदी की बढ़त के साथ 56,816.65 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 312.30 अंक यानी 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 16,975.30 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी आज के कारोबार में 16900 के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। 

आज के कारोबार में सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। IT, oil & gas, metal और realty इंडेक्स 2 3 फीसदी चढ़े।

वहीं auto, bank, capital goods, FMCG, और power इंडेक्स 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।

बीएसई का मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है l  आज शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई l 

सेंसेक्स 968 अंक निफ्टी 275 अंक निफ्टीबैंक 754 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l

 

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।