शेयर बाजार में आज भी तेजी का रुख, सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर

Stock Market : सेंसेक्स 467 अंक निफ्टी 131 अंक बैंकनिफ्टी 459 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है

बैंक सेक्टर ने बाजार को दिया तेजी का बूस्टर, शेयर बाजार ऊपर

share bazar trading high

Mumbai (समयधारा) : शेयर बाजार में आज भी तेजी का रुख, सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर l 

इस समय सेंसेक्स 467 अंक निफ्टी 131 अंक बैंकनिफ्टी 459 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l 

वही आज सुबह 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 526.18 अंक यानी 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 51,805.69 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 145.85 अंक यानी 0.96 फीसदी की मजबूती के साथ 15,320.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Telecom companies। DoT ने टेलीकॉम कंपनियों के लाइसेंस में बदलाव किया है।

कंपनियां सिर्फ सरकारी मंजूरी वाले उपकरण ही लगा सकेंगी। 15 जून के बाद सिर्फ सरकारी मंजूरी वाले उपकरण लगा सकेंगी।

चाइनीज कंपनियों की टेलीकॉम इक्विपमेंट में एंट्री बंद होगी।

share bazar trading high

नागपुर के बाद महाराष्ट्र के कुछ और शहरों में लॉकडाउन लग सकता है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए है। 15 मार्च से नागपुर में एक हफ्ते की बंदी है।

  महाराष्ट्र के अलावा केरल, पंजाब और छत्तीसगढ़ में भी मामले बढ़े है। पिछले 24 घंटों में देश में सामने आए कोरोना के करीब 23 हजार नए केस सामने आए है। 

नागपुर के बाद महाराष्ट्र के कुछ और शहरों में लॉकडाउन लग सकता है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए है। 15 मार्च से नागपुर में एक हफ्ते की बंदी है।  महाराष्ट्र के अलावा केरल,

पंजाब और छत्तीसगढ़ में भी मामले बढ़े है। पिछले 24 घंटों में देश में सामने आए कोरोना के करीब 23 हजार नए केस सामने आए है। 

1900 अरब डॉलर के राहत पैकेज पर राष्ट्रपति बाइडेन के हस्ताक्षर से अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड रैली देखने को मिली है। 

S&P 500 कल ऐतिहासिक स्तरों पर बंद हुआ था। DOW और NASDAQ भी झूमे थे।

एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY चौथाई फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

(इनपुट मनीकण्ट्रोल से भी)

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।