मार्केट

शेयर बाजार ऊपर, पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट भी और तेजी भी

सेंसेक्स 196 अंक निफ्टी 69 अंक बैंकनिफ्टी 206 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार.

Share

share bazar updates in hindi petrol diesel price news

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 196 अंक निफ्टी 69 अंक बैंकनिफ्टी 206 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

आज कारोबार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। सेंसेक्स 388.86 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 59932.82 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 97.70 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 17754 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (10 अक्टूबर 2022)

आज सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश के महानगरों में रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

हालांकि, यूपी में पेट्रोल और डीजल की कीमत जरूर कम हुई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 6 पैसा  सस्ता किया गया है।

यहां अब पेट्रोल का नया रेट 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 7 पैसे कम होकर 89.75 रुपये प्रति लीटर चल रहा है।

share bazar updates in hindi petrol diesel price news

बिहार की पटना में पेट्रोल 88 पैसे महंगा होकर 108.12 पर है और डीजल 82 पैसे बढ़कर 94.86  रुपये प्रति लीटर के रेट पर आ गया है।

ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी तेजी देखने को मिली। ब्रेंट क्रूड का भाव 3 डॉलर बढ़कर 93.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।

वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई 88.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। 

सेंसेक्स 49.59 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 59593.55 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 43.20 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 17699.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 अक्टूबर 2022)

ग्लोबल बाजारों से संकेत अच्छे नजर आ रहे है। मंगलवार के मुकाबले SGX निफ्टी में करीब 250 प्वाइंट का उछाल आया है।

डाओ फ्यूचर्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कल अमेरिका में टेक शेयर फिसले है। , नैस्डैक 2% से ज्यादा गिरा है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 अक्टूबर 2022)

पिछले कारोबारी दिन यानी 25 अक्टूबर को बाजार की लगातार 7 दिनों की तेजी के ब्रेक लग गया था और ये करीब 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था।

वहीं, 26 अक्टूबर को बाजार बलिप्रतिपदा के अवसर पर बंद था। आज यानी गुरुवार 27 अक्टूबर को मंथली फ्यूचर्स एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी है।

share bazar updates in hindi petrol diesel price news

25 अक्टूबर को सेंसेक्स 288 अंक गिरकर 59544 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 75 अंक गिरकर 17656 के स्तर पर बंद हुआ था।

निफ्टी डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया था। जो आमतौर पर किसी तेजी के दौर में बनने वाले बियरिश बेल्ट होल्ड फॉर्मेशन की तरह होता है।

चूंकि निफ्टी 17429 के पिछले स्विंग हाई के ऊपर चला गया है और पिछले कुछ हफ्तों से हयर बॉटम बना रहा है, ऐसे में निफ्टी में शॉर्ट-टर्म अप ट्रेंड में बना हुआ है।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।