शेयर मार्केट ऊपर चढ़कर बंद, निफ्टी बैंक में गिरावट, गोल्ड ऊपर

निफ्टी बैंक 154 अंक नीचे सेंसेक्स 86 अंक निफ्टी 52 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

बैंक सेक्टर ने बाजार को दिया तेजी का बूस्टर, शेयर बाजार ऊपर

share-bazar-uper-band stock-market-india-news-updates-in-hindi gold-up

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा l और अंत में मार्कट ऊपर बंद हुआ l 

निफ्टी बैंक 154 अंक नीचे सेंसेक्स 86 अंक निफ्टी 52 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 26,141.89 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.66 फीसदी की मजबूती के साथ 31,156.77 के स्तर पर बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 85.88 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 61,308.91 के स्तर पर बंद हुआ ।

वहीं निफ्टी 52.35 अंक यानी 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ 18,308.10 के स्तर पर बंद हुआ l 

बाजार में कारोबारी हफ्ते की शानदार शुरुआत हुई है। बाजार 3 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में ऑटो, पावर, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
वहीं बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी शेयरों पर दबाव देखने को मिला।

इससे पहले, देश के शेयर बाजार में मामूली तेजी का रुख है l 

निफ्टी बैंक 12 अंक नीचे सेंसेक्स 49 अंक निफ्टी 25 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की हरे निशान में शुरुआत हुई है।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) 

सेसेंक्स 52.77 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 61,275.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 17.35 अंक यानी 0.10 फीसदी बढ़कर 18,273.10 के स्तर पर नजर आ रहाहै।

निफ्टी के टॉप गेनर ONGC, Hero MotoCorp, IOC, Tata Motors और Adani Ports  l 

निफ्टी के टॉप लूजर HCL Technologies, Titan Company, Axis Bank, Cipla और UltraTech Cement l 

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते के पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 48वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर है l 

Market At Pre Open- मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 4.12 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 61218.91 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 19 अंक यानी 0.10 फीसदी टूटकर 18236.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

share-bazar-uper stock-market-india-news-updates-in-hindi gold-up

वैश्विक बाजारों का हालचाल 

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे है। एशिया में शुरुआती कमजोरी देखने को मिल रही है।

SGX निफ्टी और Dow Futures भी नीचे कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार MIXED रहे थे। आज US मार्केट बंद रहेंगे।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार के संकेत दिख रहे है। चीन के जीडीपी आंतडों पर आज बाजार की नजर रहेगी। चीन की विकास दर में कमी की आशंका है।

पाबंदियां और ध्वस्त रियल्टी सेक्टर का असर चीन के जीडीपी आंकड़ों पर दिख सकता है। इस बीच ओमीक्रोन की रफ्तार बढ़ी है और यह बीजिंग पहुंचा है।

वहीं बीते हफ्ते की बाजार की चाल पर बात करें तो शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला।

नतीजों के बाद बैंकिंग शेयरों पर दबाव दिखा और इनमें गिरावट आई। बता दें कि आज अमेरिका बाजार बंद रहेंगे।

इस हफ्ते अमेरिकी दिग्गज कंपनियों के नतीजे आएंगे। BoA, Goldman Sachs, MS, P&G & Netflix के नतीजे इस हफ्ते आएंगे।

वहीं कच्चे तेल की बात करें तो ब्रेंट के भाव 86 डॉलर के पार निकला है। 1 हफ्ते में कोल की कीमतों में 13% की उछाल देखने को मिला है।

BoJ, China और Turkey मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा करेंगे l 

share-bazar-uper stock-market-india-news-updates-in-hindi gold-up

पिछले कारोबारी दिन बाजार का हालचाल क्या रहा 

भारतीय बाजार में बीते हफ्ते उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुए। बाजार ने गैप डाउन ओपनिंग दी थी।

कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही दोपहर तक बाजार में काफी अच्छी रिकवरी आ गई और अंत में बाजार लगभग कल के स्तर पर ही सपाट बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों, यूएस PPI आंकड़ों और अमेरिका में जॉबलेस क्लेम में बढ़ोतरी के चलते बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई थी।

इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों और यूएन द्वारा भारत के जीडीपी ग्रोथ की डाउनग्रेडिंग ने शुरुआती कारोबार में बाजार में असर दिखाया।

सेसेंक्स शुक्रवार को 195 अंकों 61,040.32 के स्तर पर खुला था।

कारोबारी दिन के शुरुआती आधे भाग में सेटिमेंट नेगेटिव बना रहा और सेसेंक्स इंट्राडे में 478 अंक गिरकर 60,757.03 तक पहुंच गया

लेकिन लंच के बाद बाजार एक बार फिर घूमता नजर आया और सेसेंक्स दिन भर की सारी गिरावट से उबरते हुए दिन के निचले स्तर से 568 अंक ऊछलकर 61,324.59 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया

और कारोबार के अंत में 12.2 अंक की गिरावट के साथ 61,223 के स्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई निफ्टी भी शुक्रवार को 72.8 अंक की कमजोर के साथ 18,185 पर खुला था।

इंट्राडे में यह 138.15 अंक की गिरावट के साथ 18,119.65 के निचले स्तर तक गया।

दोपहर के बाद इसमें रिकवरी आती दिखी और निचले स्तरों से 167.3 अंक बढ़कर इसने 18,286.95 का इंट्राडे हाई छुआ।

कारोबार के अंत में 2.05 अंक की मामूली गिरावट के साथ 18,255.75 के स्तर पर बंद हुआ l 

(इनपुट मनीकण्ट्रोल हिंदी से भी)

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।