शेयर बाजार ने लगाईं तेजी की हैट्रिक, सोना-चांदी नीचे

सेंसेक्स 157 अंक निफ्टी 47 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए,बैंक निफ्टी 202 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ.

बैंक सेक्टर ने बाजार को दिया तेजी का बूस्टर, शेयर बाजार ऊपर

share bazar uper chadhkar band gold silver down  

मुंबई (समयधारा): शेयर बाजार ने लगाईं तेजी की हैट्रिक l उतार-चढ़ाव के बीच Sensex-Nifty बढ़त पर बंद हुए।

सेंसेक्स 157 अंक निफ्टी 47 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l  बैंक निफ्टी 202 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
निफ्टी (Nifty) के टॉप गेनर ITC, L&T, Asian Paints, UPL और Reliance Industries
निफ्टी (Nifty) के टॉप लूजर HDFC Bank, Titan Company, Nestle India, NTPC और Power Grid Corporation

आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, शेयर बाजार नीचे

वहीं FMCG, कंज्यूमर गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। तेल-गैस, मेटल शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली।

वहीं बैंक, रियल्टी, IT शेयरों पर दबाव देखने को मिला। share bazar uper chadhkar band gold silver down  

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 157.45 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,807.13 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 47.10 अंक यानी 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 17,516.85 के स्तर पर बंद हुआ।

गोल्ड और सिल्वर में आज गिरावट का रुख रहा l गोल्ड 48,000 के नीचे चले गया वही सिल्वर भी 61,000 के नीचे चले गया l 

इससे पहले,

दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, शेयर बाजार नीचे l

सेंसेक्स 19 अंक निफ्टी 42 अंक बैंक निफ्टी 255 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (9.55am)

इससे पहले,  सेंसेक्स 11 अंक निफ्टी 8 अंक बैंक निफ्टी 196 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (9.46am)l 

देश के शेयर बाजारों में आज उतार-चढाव जारी है l बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख है l 

RBI Policy : रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, शेयर बाजार ऊपर

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। Nifty 17500 के पार निकला है।

सेसेंक्स 202.10 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 58851.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

share bazar uper chadhkar band gold silver down  

निफ्टी 57.40 अंक यानी0.33फीसदी की बढ़त के साथ 17527.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

निफ्टी के टॉप गेनर  M&M, BPCL, Asian Paints, Reliance Industries और UltraTech Cement 

निफ्टी के टॉप लूजर TCS, Hindalco, HDFC Bank, Divis Labs और Tech Mahindra 

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 92.13 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 58557.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी 38.20 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 17508.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (9/12/2021) (share bazar me utaar-chadhav stock market india trading down)

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज एक और राहत भरा दिन रहा।

गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं लेकिन दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

देश में अभी सबसे महंगा पेट्रोल गंगानगर में 112.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है

जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये प्रति लीटर के भाव से पोर्टब्लेयर में बिक रहा है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तूफानी तेजी दिख सकती है। SGX निफ्टी 70 प्वाइंट ऊपर, कारोबार कर रहा है।

एशिया में सुस्ती लेकिन अमेरिका के बाजार कल लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए थे।

ऐसे में भारतीय बाजारों की शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती है। share bazar me utaar-chadhav stock market india trading down  

कैसे रही थी कल बाजार की चाल 

कल यानी 8 दिसंबर को बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है।

आरबीआई ने अपनी दरों में कोई बदलाव ना करते हुए इसको रिकॉर्ड लो पर बनाए रखा।

इसके साथ ही ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए इसका रुख भी accommodate बना रहा।

बाजार पर आरबीआई के इस रुख का सकारात्मक असर पड़ा।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 1,016.03 अंक यानी 1.76% की बढ़त के साथ 58,649.68 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 293.10 अंक यानी 1.71% की मजबूती के साथ 17,469.80 के स्तर पर बंद हुआ।

कल के कारोबार में सभी सेक्टरोल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।

निफ्टी ऑटो और पीएसयू बैंक में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

बीएसई के सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो आईटी और ऑटो में 2 फीसदी की तेजी रही

जबकि FMCG,healthcare, metal, oil & gas और realty में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।