मार्केट

शेयर बाजार ने लगाया तेजी का चौका, निफ्टीबैंक सेंसेक्स निफ्टी ऊपर चढ़कर बंद हुए

सेंसेक्स 367 अंक निफ्टी 120 अंक निफ्टीबैंक 856 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ.

Share

share-bazar-uper-chadhkar-band-hua niftybank-sensex-nifty-me-teji

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार ने लगाया तेजी का चौका, निफ्टीबैंक सेंसेक्स निफ्टी ऊपर चढ़कर बंद हुए l 

सेंसेक्स 367 अंक निफ्टी 120 अंक निफ्टीबैंक 856 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

देश के शेयर बाजार में आज भी तेजी का रुख रहा और मार्केट ने आज लगातार चौथे दिन तेजी रही l 

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 367.22 अंक यानी 0.61% की बढ़त के साथ 60,223.15 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं,  NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 120 अंक यानी 0.67% की तेजी के साथ 17,925.25 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में आईटी, मीडिया और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है।

निफ्टी के आईटी इंडेक्स में मुनाफा वसूली के चलते करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

वहीं, निफ्टी फार्मा भी 0.3 फीसदी नीचे बंद हुआ है। इनके अलावा निफ्टी ऑटो 1.05 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.4 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ है।

इससे पहले, देश के शेयर बाजार में मिला जुला रुख है l share-bazar-uper-chadhkar-band-hua niftybank-sensex-nifty-me-teji

सेंसेक्स 27 अंक निफ्टी 12 अंक नीचे वही निफ्टीबैंक 377 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.46am)

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने सपाट शुरुआत की है।

फिलहाल सेंसेक्स  77.38  अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 59,933.31 के स्तर पर दिख रहा है।

वहीं, निफ्टी 12.65 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 17,817.90 के स्तर पर दिख रहा है l 

कल सेंसेक्स 673 अंक निफ्टी 180 अंक बैंकनिफ्टी 418 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (5 जनवरी 2021)

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का तीसरा दिन बुधवार राहत भरा रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 35वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

प्री-ओपनिंग में संसेक्स 71 अंकों की बढ़त के साथ 59,927.54 के स्तर पर नजर आ रहा है l 

वही निफ्टी करीब 25 अंकों की बढ़त के साथ 17825 के आसपास दिख रहा है। 

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (8.02am) share-bazar-uper-chadhkar-band-hua niftybank-sensex-nifty-me-teji

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया की शुरुआत सुस्त हुई है।

लेकिन SGX NIFTY पर चौथाई परसेंट का दबाव है। कल अमेरिका में DOW रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ था।

लेकिन NASDAQ में गिरावट दर्ज की गई थी। बॉन्ड यील्ड में उछाल से टेक शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है l

Dow कल 215 अंक चढ़कर रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ था। वहीं, नया रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद S&P 500 फ्लैट बंद हुआ था।

share-bazar-uper niftybank-me-jordar-teji

टेक शेयरों में दबाव से Nasdaq कल 210 अंक फिसला था। बॉन्ड यील्ड में उछाल से टेक शेयरों में बिकवाली देखने को मिली थी।

बॉन्ड यील्ड बढ़ने से फाइनेंशियल शेयरों में तेजी आई थी। Ford Motor का शेयर कल 11 फीसदी उछला था।

Ford ने EV ट्रक का उत्पादन दोगुना करने का एलान किया है। कल एयरलाइन और ट्रैवल से जुड़े शेयरों में भी खरीदारी रही थी

कल कैसा था शेयर बाजार का हाल चाल (5 जनवरी 2021)

देश के शेयर बाजारों में आज भी तेजी का रुख कायम रहा l

सेंसेक्स 673 अंक निफ्टी 180 अंक बैंकनिफ्टी 418 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l  

बाजारों में आज पॉवर सेक्टर सहित बैंक व आयल एंड गैस के शेयरों में तेजी का रुख रहा l

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेक्स 672.71 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 59,855.93 के स्तर पर बंद हुआ।

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 179.55 अंक यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 17,805.25 के स्तर पर बंद हुआ l

निफ्टी के टॉप गेनर NTPC, ONGC, SBI, Power Grid और Titan Company रहें l 

वही निफ्टी के टॉप लूज़र Tata Motors, Coal India, Sun Pharma, Tata Consumer Products और Shree Cements रहें।

share-bazar-uper-chadhkar-band-hua niftybank-sensex-nifty-me-teji

आज के कारोबार में मेटल और फार्मा शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।

पावर , बैंक, ऑयल एंड गैस सेक्टर 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

वहीं मिडकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ जबकि स्म़ॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ

 

समयधारा डेस्क