अप्रैल के बाद निफ्टी फिर 18000 के पार, शेयर बाजार में शानदार तेजी

सेंसेक्स 348 अंक निफ्टी 104 अंक बैंकनिफ्टी 178 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l

Stock Market Live News Updates In Hindi Gold Price Up,

Stock Market Live - बैंक शेयरों के दम पर बाजार में बढ़त

share bazar uper nifty cross 18000 mark stock market india 

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 348 अंक निफ्टी 104 अंक बैंकनिफ्टी 178 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार में बढ़त देखने को मिली। 5 Apr 2022 के बाद निफ्टी पहली बार 18,000 पार निकला है।

सेंसेक्स 329.73 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 60,444.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 99.50 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 18,035.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार ऊपर, Adani Ports-Infosys-HDFC फोकस में

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (13 सितंबर 2022)

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Government OMCs) ने रोज की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं।

आज मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

देश में 116 दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक सभी मेट्रो शहरो में पेट्रोल-डीजल के रेट जस के तस बने हुए हैं।

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में गिरावट का रूख बना हुआ है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी 18000 के पार जाता नजर आया।

सेंसेक्स 294.23 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 60,409.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 88.65 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 18044.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

share bazar uper nifty cross 18000 mark stock market india 

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (6 सितंबर 2022)

सप्लाई की चिंताओं से क्रूड में तेजी का मूड कायम है। भाव 94 डॉलर के निकले पार निकला है।

ONGC, OIL और HOEC जैसी कंपनियों में एक्शन संभव है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (5 सितंबर 2022)

12 सितंबर को बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त कायम रही।

अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर सेंसेक्स निफ्टी कल 0.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।

सभी सेक्टोरल इंजडेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे थे।

Sensex कल 18 अगस्त के बाद पहली बार 60000 के पार बंद होने में कामयाब रहा था।

सेंसेक्स 322 अंकों की बढ़त के साथ 60115 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं, निफ्टी 103 अंक बढ़कर 17,936 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया था।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।