मार्केट

शेयर मार्केट में तेजी का रुख, जाने यह तेजी रहेगी बरकरार या फिर…?

सेंसेक्स 571 अंक निफ्टी 168 अंक बैंकनिफ्टी 358 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार

Share

share bazar uper stock market india news updates in hindi sharemarket live 

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है l 

सेंसेक्स 571 अंक निफ्टी 168 अंक बैंकनिफ्टी 358 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार l

आज के कारोबार में रिलायंस-ओएनजीसी-एचडीएफसी आदि शेयरों में बढ़त देखी जा रही है l

आज सुबह शेयर बाजार (5 जुलाई 2022)

बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 15900 के पार खुला है।

सेंसेक्स 252.56 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 53487.33 के स्तर पर नजर आ रहा है l

जबकि निफ्टी 77.50 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 15912.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।

अब शेयर बाजार यहाँ से किस दिशा जाएगा यानी ऊपर या नीचे…? 

अगर निफ्टी 16170/16180 के ऊपर जाएगा तो ही शेयर मार्केट में ऊपर का रुख हो सकता है l

और अगर यह लेवल नहीं तोड़ता है तो बाजार में अभी भी गिरावट का रुख बरकरार रह सकता है l 

https://samaydhara.com/lifestyle/tuesday-thoughts-suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive/amp/

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (5 जुलाई 2022)

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार चल रही है।

पिछले 24 घंटे में क्रूड ऑयल के दामों में तेजी आई। ब्रेंट क्रूड की कीमत 3 डॉलर तक बढ़ गई।

कच्चे तेल की कीमत 111 डॉलर से बढ़कर 114 डॉलर हो गई है। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट पर इसका असर नहीं हुआ है।

आज हफ्ते के दूसरे दिन 5 जुलाई को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आज दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।”

https://samaydhara.com/business-hindi/news/restaurants-hotels-cannot-add-service-charge-in-food-bills-says-govt-but-can-increase-rates-in-menu-card/amp/

share bazar uper stock market india news updates in hindi sharemarket live 

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (5 जुलाई 2022)

प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई हैl

सेंसेक्स 215.02 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 53449.79 के स्तर पर नजर आ रहा हैl

जबकि निफ्टी 28.10 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 15863.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (5 जुलाई 2022)

“ग्लोबल मार्केट से बाजार के लिए मंगल संकेत नजर आ रहे है। एशियाई बाजार मजबूत नजर आ रहा है।

SGX NIFTY में चौथाई परसेंट से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है।

US फ्यूचर्स भी आधे परसेट तक चढ़े है। अमेरिकी बाजार इंडिपेंडेंस डे के मौके पर कल बंद थे।”

कल कैसी रही थी बाजार की चाल (4 जुलाई 2022)

“बाजार ने इस हफ्ते की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर की है। 4 जुलाई को सेंसेक्स-निफ्टी में 0.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली।

https://samaydhara.com/technology/hindi-how-to/whatsapp-tricks-how-to-send-whatsapp-messages-without-typing-on-android-phone/amp/

बाजार को कल बैंकिंग, फाइनेंशियल और एफएमसीजी शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिला।

Sensex कल 327 अंक बढ़कर 53,235 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं, निफ्टी 83 अंकों की बढ़त के साथ 15835 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया था।”

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।