मार्केट

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स 123 अंक निफ्टी 27 अंक नीचे गिरकर वही बैंकनिफ्टी 5 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद l

Share

share-market-close-down paytm-adani-share-price-decline

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ हुए बंद l

सेंसेक्स 123 अंक निफ्टी 27 अंक नीचे गिरकर वही बैंकनिफ्टी 5 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद l

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दायरे में कारोबार करता नजर आया ।

वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए।

आज के कारोबार में मेटल, एनर्जी, FMCG शेयरों में बिकवाली रही जबकि रियल्टी, ऑटो शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली।

वही निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 82.50 के स्तर पर बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 123.52 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 60,682.70 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 36.95 अंक यानी 0.21 फीसदी टूटकर 17,856.50 के स्तर पर बंद हुआ।

Adani Enterprises, HCL Technologies, Hindalco Industries, Tata Steel और Coal India निफ्टी के सबसे बड़े लूजर रहे।

वहीं Tata Motors, UPL, Cipla, HDFC Life और Apollo Hospitals निफ्टी के टॉप गेनर रहे।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 71.28 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 60,734.94 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

वहीं निफ्टी 26.05 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 17867.70 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यूपी के विकास के लिए रिलायंस परिवार काम करता रहेगा।

इस कड़ी में अगले 4 साल में यूपी में 75,000 करोड़ का निवेश करेंगे।

RIL के निवेश से एक लाख नई नौकरियां पैदा होंगी। यूपी में 50000 करोड़ निवेश किए हैं। उन्होने कहा कि यूपी के लिए जी जान से काम कर रहे हैं।

share-market-close-down paytm-adani-share-price-decline

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 195.24 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 60610.98 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

वहीं निफ्टी 28.80 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 17864.70 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 नवंबर 2022)

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशियाई बाजार मिलाजुला कारोबार कर रहे है।

SGX NIFTY में आधा परसेंट से ज्यादा की कमजोरी आई है। US FUTURES में भी फ्लैट कामकाज हुआ है।

अमेरिकी बाजार कल एक परसेंट तक गिरे थे। Alphabet में गिरावट के चलते NASDAQ पर ज्यादा दबाव दिखा था।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 नवंबर 2022)

9 फरवरी को बाजार एक दायरे में ऊपर-नीचे होता रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।

बाजार में किसी ताजे ट्रिगर के अभाव में जोश देखने को नहीं मिला। हालांकि राहत की बात ये रही की वोलैटिलिटी कुछ कम होती नजर आई।

सेंसेक्स कल 142 अंकों की बढ़त के साथ 60806 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 22 अंकों की हल्की बढ़त लेकर 17893 पर बंद हुआ।

बाजार को टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों से सहारा मिला। लेकिन मेटल, फार्मा, चुनिंदा ऑटो और एफएमसीजी शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया।

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।