share market india decline hdfc icicibank itc niche gole uper sharebazar me jordar giravat
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का तूफ़ान नजर आ रहा है l
सेंसेक्स(SENSEX) 1460 अंक निफ्टी(NIFTY) 410 अंक वही बैंकनिफ्टी(BankNifty) 1180 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (9.28am)
HDFC-ICICI Bank, ITC,M&M आदि शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है l
वैश्विक बाजारों के दबाव में शेयर बाजार नीचे गिरकर बंद हुआ
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कमजोर ग्लोबल मार्केट के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत आज भारी गिरावट के साथ हुई है।
सेंसेक्स 1231.66 अंक यानी 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ 56,921.26के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 298.60 अंक यानी 1.72 फीसदी टूटकर 17,076.15 के स्तर पर नजर आ रहा है l
पेट्रोल-डीजल का दाम (14 फरवरी 2022) share market india decline hdfc icicibank itc niche gole uper sharebazar me jordar giravat
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
आज लगातार 76वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैंl
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
Ukraine पर रूसी हमले की आशंका से ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है।
कमजोर ग्लोबल मार्केट के बीच प्री-ओपनिंगग में भारतीय बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है।
share market india decline hdfc icicibank itc niche gole uper sharebazar me jordar giravat
सेंसेक्स 1,110.45 अंक यानी 1.91 फीसदी की गिरावट के साथ 57042.47 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 458.30 अंक यानी 2.64 फीसदी टूटकर 16916.50 के स्तर पर नजर आ रहा हैl
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (14 फरवरी 2022)
Ukraine पर रूसी हमले की आशंका से ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है।
एशिया की कमजोर शुरुआत हुई है। SGX NIFTY भी एक परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है ।
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को करीब 2 परसेंट तक टूटे थे लेकिन आज DOW FUTURES में 100 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है।
share market india decline hdfc icicibank itc niche gole uper sharebazar me jordar giravat
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट पर बंद हुए। Dow में 503, S&P 500 में 1.9% की गिरावट रही जबकि Nasdaq भी 294 अंक फिसलकर 14000 के नीचे बंद हुआ।
Ukraine पर रूस हमला करने की आशंका से बाजार टूटे है। Fed की बैठक में Hawkish रुख रहने का अनुमान है।
एशिया के बाजारों की भी गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। Ukraine पर तनाव बढ़ने से ब्रेंट $96 के करीब पहुंचा है।
सितंबर 2014 के बाद की ऊंचाई पर कच्चा तेल पहुंचा है। इस बीच सोने में तेज उछाल देखने को मिल रहा है।
Comex पर भाव $1860 के पार निकला है। 3 महीने की ऊंचाई पर सोने का भाव पहुंचा है।
US Vix भी 27.36 पर पहुंचा है। 10 साल की US बॉन्ड यील्ड गिरकर 1.95% पर आई है। इस हफ्ते बड़े इंवेट्स पर नजर रहेगी।
Fed मिनट्स, रिटेल सेल्स, महंगाई और हाउसिंग डाटा पर नजर रहेगी ।
share market india decline hdfc icicibank itc niche gole uper sharebazar me jordar giravat
China, Canada, Japan के महंगाई डाटा पर भी और UK के बेरोजगारी आंकड़े पर नजर रहेगी
पिछले हफ्ते कैसी रही थी बाजार की चाल
वैश्विक बाजारों की गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा और वह नीचे गिरकर बंद हुए l
सेंसेक्स 773 अंक निफ्टी 231 अंक बैंकनिफ्टी 494 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
बाजार की इस गिरावट में IT, टेक, कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों को सबसे ज्यादा मार पड़ी। उसके बाद रियल्टी, बैंकिंग, फार्मा शेयरों पर का नंबर रहा।
मार्केट की तेजी पर फिर बिकवाली हुई हावी, शेयर बाजार नीचे
बाजार की इस गिरावट का असर आज छोटे-मझोले शेयरों पर भी देखने को मिला।