share-market-india-down gold-up stockmarket-news-updates-in-hindi
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज शुरुआत तेजी के साथ हुई पर अब बाजार में गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 122 अंक निफ्टी 36 अंक निफ्टीबैंक 32 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है।
Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फॉस्फोरस बम का इस्तेमाल किया: जेलेंस्की NATO से
सेंसेक्स 89.22 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 57,684.90 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 43.65 अंक यानी 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 17266.40 के स्तर पर नजर आ रहा है l
पेट्रोल डीजल के दाम (25 मार्च 2022) share-market-india-down gold-up stockmarket-news-updates-in-hindi
पिछले चार दिनों में तीसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है।
ताजा बढ़ोत्तरी के बाद 25 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
Friday thoughts: मुश्किलों में अगर पूरी दुनिया आपका साथ छोड़ दे,तो इससे…https://samaydhara.com/lifestyle/friday-thoughts-good-morning-images-motivation-quotes-in-hindi-inspirational-suvichar-11/
जबकि डीजल के लिए 89.07 रुपए एक लीटर के लिए चुकाना होगा।
पिछले चार दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2.40 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुकी हैं। नई कीमतें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू हो चुकी हैं।
तेल कंपनियों ने पिछले साल नवंबर से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाई थीं।
हालांकि इस दौरान क्रूड के दाम घटने के बावजूद कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल सस्ता नहीं किया था।
Sheetala Ashtami 2022:आज शीतलाष्टमी पर इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा,जानें विधि,मां का प्रसाद
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में भारतीय बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स 254.71 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 57,850.39 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 63.50 अंक यानी 0.36 फीसदी की मजबूती के साथ 17284.30 के स्तर पर नजर आ रहा हैl
वैश्विक बाजारों का हाल चाल (25 मार्च 2022)
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन ग्लोबल संकेत बेहतर नजर आ रहे है। ज्यादातर एशियाई बाजार ऊपर कारोबार कर रहे है।
SGX निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है। कल अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी रही ।नैस्डैक करीब 2% चढ़ा है ।
क्रूड में नरमी से भारतीय बाजारों को सपोर्ट मिल रहा हैl
कल कैसी रही थी बाजार की चाल (24 मार्च 2022) share-market-india-down gold-up stockmarket-news-updates-in-hindi
आज भारतीय बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बाजार में आज दिन भर उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार होता नजर आया।
कारोबार के अंत में सारी लगभग सारी इंट्राडे बढ़त गवांते हुए सेंसेक्स 89.14 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 57,595.68 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 23 अंक यानी 0.13 फीसदी गिरकर 17,223 पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में आईटी, फार्मा , मेटल और ऑयल एंड गैस में खरीदारी देखने को मिली। वहीं बैंकिंग शेयरों पर दबाव रहा l