मार्केट

शेयर बाजारों ने लगाया तेजी का चौका, Cipla-SunPharma आदि शेयरों में तेजी

सेंसेक्स 76 अंक निफ्टी 36 अंक बैंकनिफ्टी 71 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

Share

share market india news updates in hindi cipla sunpharma up stock market close high 

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी रही l  

सेंसेक्स 76 अंक निफ्टी 36 अंक बैंकनिफ्टी 71 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

Cipla-SunPharma आदि शेयरों में तेजीl दिन भर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा पर अंत में शेयर बाजार ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

आज के कारोबार में फार्मा, PSE, मेटल, रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

https://samaydhara.com/india-news-hindi/indian-railway-to-be-provide-blankets-and-sheets-again-to-passengers-in-train/amp/

हालांकि ऑटो, IT शेयरों पर दबाव रहा। हालांकि आज मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरो में खरीदारी रही।

कारोबार के अंत में  BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 85.91 अंक याीन 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 55,550.30 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35.55 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 16630.45 के स्तर पर बंद हुआ है l 

पेट्रोल-डीजल की कीमतें  (share market india news updates in hindi cipla sunpharma up stock market close high )

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पांचवां दिन शुक्रवार राहत भरा रहा।

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

https://samaydhara.com/lifestyle/friday-thought-in-hindi-friday-motivation-quote-in-hindi-lifestyle-quotes-imges-in-hindi/amp/

आज लगातार 101वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैंl

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)  (share market india news updates in hindi cipla sunpharma up stock market close high)

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत देखने को मिली है। सेंसेक्स 279.75 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 55,184.64 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 89.05 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 16525.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

https://samaydhara.com/business-hindi/market/share-market-uper-band-gold-niche-crude-oil-down-paytm-up/amp/

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत देखने को मिली है।

सेंसेक्स 242.14 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 55,223.06 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 80.00 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 16508.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

वैश्विक शेयर बाजार का हाल चाल (11 मार्च 2022)

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर मिल रहे है। एशिया में गिरावट देखने को मिल रही है। SGX NIFTY पर आधा परसेंट का दबाव देखने को मिल रहा है।

अमेरिका में महंगाई दर के 40 साल की ऊंचाई पर पहुंचने से कल DOW और NASDAQ गिरकर पर बंद हुए थे। 2 परसेंट तक 10 साल का US बॉन्ड यील्ड उछला है l

https://samaydhara.com/jokes-and-shayari/shayari/mohabbat-shayaris-in-hindi-love-shayaris-in-hindi-shayris-in-hindi/amp/

सप्लाई की टेंशन कम होने से क्रूड कीमतों में नरमी आई है। ब्रेंट 110 डॉलर के पास है। रूस ने क्रूड कॉन्ट्रैक्ट पूरा करने के संकेत दिए है

लेकिन सोने में मजबूती देखने को मिल रही है। COMEX GOLD 2000 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है

कल कैसी रही थी शेयर बाजार की चाल 

देश के शेयर बाजार ने आज तेजी की हैट्रिक लगाई है l

सेंसेक्स 817 अंक निफ्टी 250 अंक बैंकनिफ्टी 660 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l 

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। मेटल, FMCG, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

आज के बैंकिंग, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। छोटे-मझोले शेयरों में भी आज बढ़त देखने को मिली।

5 राज्यों में बीजेपी 4-1 से आगे, आप की बंपर जीत, बादल-सिद्दू-अमरिंदर-रावत सहित कई दिग्गज हारे

बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.06 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 817.06 अंक यानी 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ 55,464.39 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 249.55 अंक यानी 1.53 फीसदी की तेजी के साथ 16,594.90 के स्तर पर बंद हुआl 

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1223 अंक ऊपर चढ़कर बंद

 

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।