शेयर बाजार में गिरावट का रुख, वैश्विक बाजारों में भी दबाव

सेंसेक्स 81 अंक निफ्टी 22 अंक बैंकनिफ्टी 6 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार

सेंसेक्स 778 अंक निफ्टी 188 अंक वही निफ्टीबैंक 833 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ.

 share market india news updates in hindi market down gold up

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख है l 

सेंसेक्स 81 अंक निफ्टी 22 अंक बैंकनिफ्टी 6 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार

बैंकनिफ्टी 422 अंक नीचे, शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद

 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। 

सेंसेक्स 135.20 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 57756.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 39.60 अंक यानी 0.23 फीसदी टूटकर 17265 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

पेट्रोल डीजल के दाम (18 फरवरी 2022)

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज  हफ्ते का पांचवा दिन शुक्रवार भी राहत भरा रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 80वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

 share market india news updates in hindi market down gold up

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। 

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

 

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। 

सेंसेक्स 457.72 अंक यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 57434.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 152.40 अंक यानी 0.88 फीसदी टूटकर 17152.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैl 

कल कैसी रही थी बाजार की चाल (18 फरवरी 2022)  share market india news updates in hindi market down gold up

शेयर बाजार उतार-चढाव के बीच आज भी गिरावट के साथ बंद हुआ l 

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दायरे में कारोबार होता नजर आया। उतार-चढ़ाव के बीच बाजार फ्लैट बंद हुआ।

आज पावर, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव बना रहा।

शेयर मार्केट में भारी उतार-चढाव के बीच बाजार नीचे

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 104.67 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 57,892.01 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 17.60 अंक यानी 0.10 फीसदी टूटकर 17304.60 के स्तर पर बंद हुआ l

(इनपुट एजेंसी से भी)

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।