share-market india-niche gold-uper
मुंबई (समयधारा) : आज शेयर बाजार में फिर गिरावट का रुख है l कमजोर वैश्विक संकेतो के चलते मार्केट नीचे ट्रेड कर रहा है l
सेंसेक्स 486 अंक निफ्टी 151 अंक निफ्टीबैंक 465 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 425.25 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 58,943.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 185.20 अंक यानी 1.04 फीसदी टूटकर 17,571.80 के स्तर पर नजर आ रहा है
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (21′-01-2022)
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पांचवां दिन शुक्रवार राहत भरा रहा।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
आज लगातार 52वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
कमजोर ग्लोबल संकेतों ने प्री-ओपनिंग में बाजार का मूड बिगाड़ा है।
सेंसेक्स 225.32 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 59,239.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 129.60 अंक यानी 0.73 फीसदी टूटकर 17627.40 के स्तर पर नजर आ रहा हैl
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल मार्केट संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया और SGX NIFTY पर शुरुआती दबाब देखने को मिल रहा है।
share-market india-niche gold-uper
कल अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही। दिन की ऊंचाई से DOW 800 प्वाइंट तो NASDAQ 500 अंक फिसलकर बंद हुआ था
लेकिन 7 साल की ऊंचाई से कच्चा तेल थोड़ा नरम पड़ा। ब्रेंट 86 डॉलर के पास पहुंचा है।
कल कैसी रही थी बाजार की हालचाल (20-01-2022)
बाजार में जोरदार गिरावट, Bajaj-DivisLab-Infosys आदि शेयरों में गिरावट l
सेंसेक्स 634 अंक निफ्टी 181 अंक बैंकनिफ्टी 191 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली।सेंसेक्स, निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुए।
शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का रुख, Bajaj Auto, HDFC आदि शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में IT, फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। वहीं ऑटो, FMCG, तेल-गैस शेयरों पर दबाव रहा।
दिग्गज शेयरों की तुलना में आज मिड और स्मॉलकैप शेयर सपाट बंद हुए।
share-market india-niche gold-uper
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 25,461.58 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 30,595.29 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 634.20 अंक यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 59,464.62 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 181.40 अंक यानी 1.01 फीसदी टूटकर 17,757.00 के स्तर पर बंद हुआ l
(इनपुट एजेंसी से भी)