मार्केट

तगड़े वैश्विक संकेतों से बाजार नयी ऊँचाइयों पर, निवेशक हुए मालामाल

सेंसेक्स 211 अंक निफ्टी 80 अंक बैंकनिफ्टी 133 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (11.30am)

Share

Share Market India Trading At Record High BankNifty-Sensex-Nifty Up

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 211 अंक निफ्टी 82 अंक बैंकनिफ्टी 133 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 69.33 अंक या 0.09 प्रतिशत नीचे 80,588.67 पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी 34.90 अंक या 0.14 प्रतिशत नीचे 24,537.10 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1477 शेयर बढ़े।

जबकि 1738 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 129 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

कंपनी ने फ्लेटफॉर्म फीस 5 रुपये से 6 रुपये बढ़ाई। बेंगलुरु, दिल्ली में प्रति ऑर्डर फीस 5 रुपये- 6 रुपये बढ़ाई।

फीस बढ़ाने से EBITDA पर 1-2% का पॉजिटिव असर संभव है। FY25 में 87 करोड़ फूड ऑर्डर का अनुमान है।

1 रुपये फीस बढ़ाने पर EBITDA पर 85-90 करोड़ रुपये का पॉजिटिव असर दिख सकता है।

 आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शानदार बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। बाजार के खुलने के साथ ही मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर नजर आया। निफ्टी ने 24,598 का नया स्तर छुआ।

भारतीय रुपये की आज मजबूत शुरुआत हुई है। रुपया 1 पैसा मजबूत खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 83.54/$ के मुकाबले 83.53/$ पर खुला l 

Share Market India Trading At Record High BankNifty-Sensex-Nifty Up

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (12 जुलाई  2024)

12 जुलाई को बेंचमार्क के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के साथ दलाल स्ट्रीट पर तेजी वापस आती हुई दिखी।

टीसीएस की पहली तिमाही के नतीजे उम्मीद के अनुरूप रहने के बाद आईटी शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी देखी गई।

बाजार के अंत में सेंसेक्स 622.00 अंक या 0.78 प्रतिशत ऊपर 80,519.34 पर बंद हुआ। निफ्टी 186.20 अंक या 0.77 प्रतिशत ऊपर 24,502.20 पर नजर आया।

हफ्ते के दौरान, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय बेंचमार्क उच्च स्तर पर खुले।

जैसे-जैसे सत्र आगे बढ़ा, निफ्टी पहली बार 24,500 को पार कर गया। निफ्टी इंट्राडे में 24,600 के करीब पहुंच गया।

निफ्टी पर सबसे अधिक बढ़ने वाले शेयरों में टीसीएस, विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री, इंफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल रहे।

जबकि सबसे अधिक गिरने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी, डिविस लैब्स, बीपीसीएल, कोल इंडिया और एशियन पेंट्स शामिल रहे।

सेक्टोरल इंडेक्सेस की बात करें तो आईटी इंडेक्स 4.5 फीसदी बढ़ा, और मीडिया इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक बढ़ा। दूसरी ओर, रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी,

पावर इंडेक्स करीब 1 फीसदी, कैपिटल गुड्स और ऑटो इंडेक्स क्रमश: 0.5 फीसदी गिरे। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए l 

Share Market India Trading At Record High BankNifty-Sensex-Nifty Up

समयधारा डेस्क