मार्केट

टेलिकॉम सेक्टर BOOM-BOOM, शेयर मार्केट ऊपर

सेंसेक्स 247 अंक निफ्टी 71 अंक बैंक निफ्टी 145 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

Share

telecom sector boom share market india trading up 

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 247 अंक निफ्टी 71 अंक बैंक निफ्टी 145 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबारl 

डॉलर के मुकाबले रुपए ने आज मजबूत शुरुआत की है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे मजबूत होकर 82.87 के मुकाबले 82.81 के स्तर पर खुला है।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने आज सपाट चाल के साथ शुरुआत की है।

फिलहाल सेंसेक्स 45.49 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 61383.30 के स्तर पर दिख रहा है।

वहीं, निफ्टी 11.95 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 18,280.95 के स्तर पर दिख रहा है।

टेलीकॉम कंपनियों ने 14 राज्यों में अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है। 1 अक्टूबर से 5G सेवा शुरू हुई।

अब तक टेलीकॉम कंपनियों ने 14 राज्यों के 50 शहरों में सेवा शुरू की हैं। टेलीकॉम कंपनियों ने अब तक करीब 21,000 टावर लगाए हैं।

भारती एयरटेल ने 3,293 टावर लगाए, जबकि रिलायंस जियो ने 17,687 टावर लगाए हैं। Vodafone Idea ने अभी 5G सेवाओं की शुरुआत नहीं की है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट नजर आ रही है। यस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर आज फोकस में हैं।

फिलहाल निफ्टी करीब 20 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 18288 के स्तर पर दिख रहा है।

वहीं, सेंसेक्स 67.99 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 61,405.80 के स्तर पर दिख रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (19 दिसंबर 2022)

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया में कमजोरी है। लेकिन SGX NIFTY 0.75 फीसदी ऊपर है।

US FUTURES में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। हालांकि मंदी की आशंका से अमेरिकी बाजार शुक्रवार को कमजोर बंद हुए थे।

telecom sector boom share market india trading up 

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (16 दिसंबर 2022)

पिछले कारोबारी दिन यानी 16 दिसंबर को बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी।

निफ्टी 18300 के अपने बड़े सपोर्ट को तोड़ कर इसके नीचे बंद हुआ था। कमजोर विदेशी संकेतों और मंदी के बढ़ते डर ने बाजार पर अपना असर दिखाया था।

सेंसेक्स 461 अंकों की गिरावट के साथ 61338 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 146 अंक गिरकर 18269 के स्तर पर बंद हुआ था।

निफ्टी ने एक लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडल बनाया था। कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी बिकवाली का दबाव था।

निफ्टी मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी और 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।