मार्केट

उतार-चढाव के बीच शेयर बाजार ऊपर, खाद्य तेल की कीमतों में आ सकती है गिरावट

सेंसेक्स 300 अंक निफ्टी 67 अंक बैंकनिफ्टी 300 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार

Share

share market india up bazar news

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 300 अंक निफ्टी 67 अंक बैंकनिफ्टी 302 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है।

सेंसेक्स 282.28 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 53416.63 के स्तर पर नजर आ रहा है।

https://samaydhara.com/technology/social-media-hindi/twitter-moves-high-court-against-indian-government-orders-to-take-down-content/amp/

वहीं निफ्टी 61.30 अंक यानी 0.39 फीसदी टूटकर 15872.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

खाने का तेल जल्दी ही सस्ता हो सकता है। खाद्य सचिव ने आज खाद्य तेल कंपनियों और तेल आयातकों के साथ बैठक बुलाई है ।

सरकार इस बैठक में कंपनियों को कीमतें घटाने के लिए कहेगी। इस बैठक में खाद्य तेल के आयाताक और प्रोड्यूसर्स दोनों ही शामिल होंगे।

सरकार के साथ इनकी आज होने वाली बैठक में खाद्य तेलों की कीमतों की समीक्षा होगी।

गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में हाल के दिनों में खाने के तेलों की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट हुई है।

https://samaydhara.com/lifestyle/wednsday-thoughts-suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive/amp/

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें कम होने के बाद अब सरकार घरेलू खाद्य तेल कंपनियों को कीमतें घटाने के लिए कहेगी।”

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (6 जुलाई 2022)

आज पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आज दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही।

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।

https://samaydhara.com/lifestyle/sawan-2022-kab-se-shuru-hai-sawan-ka-pehla-somvar-vrat-kab-hai-sawan-somvar-vrat-2022-puja-shubh-muhurat/amp/

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।”

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट नजर आ रहा है।

सेंसेक्स 62.52 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 53196.87 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 140.40 अंक यानी 0.89 फीसदी टूटकर 15670.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।”

https://samaydhara.com/india-news-hindi/hindi-crime/saral-vastu-expert-chandrashekhar-guruji-killed-in-hubli-karnataka/amp/

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (6 जुलाई 2022)

ग्लोबल बाजारों से संकेत बेहतर नजर आ रहे है। अमेरिकी बाजारों में कल स्मार्ट रिकवरी दिखी।

NASDAQ 2% उछला जबकि डाओ फ्यूचर भी ऊपर दिख रहा है। SGX निफ्टी में करीब 100 प्वाइंट की तेजी दिखा रहा है।

वहीं शंघाई में कोविड मामलों में फिर उछाल से एशिया में हल्का दबाव बना हुआ है।

10 परसेंट की तेज गिरावट के बाद कच्चे तेल में रिकवरी आई है। ब्रेंट 105 डॉलर के ऊपर आया।

वहीं बेस मेटल में भी तेज गिरावट देखने को मिली। LME पर कॉपर करीब 5% फिसला है। एल्युमीनियम और जिंक भी 3 फीसदी से ज्यादा टूटे है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (5 जुलाई 2022)

कल के कारोबार में Sensex 100 अंक गिरकर 53134 पर और Nifty 25 अंक गिरकर 15811 को स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, ब्रॉडर मार्केट की चाल सपाट रही। इसका रुझान भी निगेटिव रहा। जबकि मार्केट ब्रेड्थ मिलाजुला रहा।

https://samaydhara.com/business-hindi/news/restaurants-hotels-cannot-add-service-charge-in-food-bills-says-govt-but-can-increase-rates-in-menu-card/amp/

यानी गिरने और बढ़ने वाले शेयरों की संख्या लगभग बराबर रही”5 जुलाई को बाजार में एक अस्थाई अपसाइड ब्रेकआउट देखने को मिला।

ओपनिंग में निफ्टी कल 15900 का स्तर पार कर गया। फिर उसके बाद 16000 का स्तर भी टूटता दिखा।

लेकिन कारोबारी सत्र के दूसरे आधे भाग में आई मुनाफा वसूली के चलते बाजार इन स्तरों पर टिके रहने में कामयाब नहीं रह पाया।

कारोबार के अंत में निफ्टी ने ओपनिंग लेवल से नीचे क्लोज होते हुए डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।