share market india up IOC MandM BPCL Coal India in focus gold down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l
सेंसेक्स 78 निफ्टी 34 अंक ऊपर वही बैंक निफ्टी भी 61 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
Breaking: संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
ग्लोबल बाजार से मिल रहे पॉजिटीव संकेतों के चलते भारतीय इक्विटी बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 17400 के ऊपर खुला है।
सेंसेक्स 301.55 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 58443.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 91 अंक यानी 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ 17443.50 के स्तर पर नजर आ रहा है l
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती दिखी है।
सेंसेक्स 258.67 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 58400.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 21.80 अंक यानी 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ 17374.30 के स्तर पर नजर आ रहा है l
वैश्विक बाजारों के संकेत share market india up IOC MandM BPCL Coal India in focus gold down
रूस-यूक्रेन संकट टलने की उम्मीद से GLOBAL संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशियाई बाजारों में गहरी हरियाली देखने को मिली।
SGX NIFTY भी हल्का ऊपर, कारोबार कर रहा है। कल US के INDICES में 2% तक का उछाल देखने को मिला। क्रूड और सोने में नरमी आईl
कैसी रही थी कल बाजार की चाल (15 फरवरी 2022)
देश के शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी का रुख रहा l
निफ्टी में एक फरवरी 2021 के बाद सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी आई। पिछले 2 दिनों की गिरावट के बाद बाजार शानदार बढ़त पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 1736 निफ्टी 510 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ वही बैंक निफ्टी 1262 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
वैलेंटाइन डे पर लालम-लाल के बाद आज बाजार में मिला जुला रुख
Tata Motors, Eicher Motors, Shree Cement, Bajaj Finance, Hero Motocorp शेयर रहे निफ्टी के टॉप गेनर l
यूक्रेन विवाद पर रूस के नरमी के संकेत से बाजार में रौनक देखने को मिली।
https://samaydhara.com/hindi-articles/hindi-blog/editorial-on-valentines-day-celebrate-slap-day-like-this-15-february-slapday-2022/amp/