मार्केट

Share Market Live – शेयर बाजार ऊपर, बैंक के शेयरों में पिटाई

सेंसेक्स 62 अंक निफ्टी 20 अंक ऊपर चढ़कर बैंक निफ्टी 92 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l

Share

share-market-live-updates-in-hindi stock-market-news-in-hindi

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

इस समय सेंसेक्स 62 अंक निफ्टी 20 अंक ऊपर चढ़कर बैंक निफ्टी 92 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

आज यानी19 मई को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

सेंसेक्स 92.26 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 61,524.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 3.05 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 18,133.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 48.84 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 61,480.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 82.80 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 18,212.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।\

SGX NIFTY 35.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 30,892.47 के आसपास दिख रहा है।

वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.65 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.17 फीसदी चढ़कर 16,128.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि हैंगसेंग 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 19,463.46 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं, कोस्पी में 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

share-market-live-updates-in-hindi stock-market-news-in-hindi

वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 3,282.35 के स्तर पर दिख रहा है।

US में डेट सीलिंग डील होने की उम्मीद में ग्लोबल बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है।

एशियाई बाजार आधा परसेंट तक मजबूत दिखाई दे रहे है। SGX NIFTY भी ऊपर कारोबार कर रहा है।

कल अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी दिखी। S&P 9 महीने तो NASDAQ 1 साल की ऊंचाई पर पहुंचा।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

भारतीय इक्विटी मार्केट में 18 मई को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट देखने को मिली।

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी। लेकिन ये बढ़त कायम नहीं रह पाई।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 129 अंक या 0.21 फीसदी गिरकर 61431.74 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी 52 अंक या 0.28 फीसदी गिरकर 18130 के स्तर पर बंद हुआ।

 

 

 

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।