share market news updates in hindi india market updates
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज सपाट कारोबार हुआ l
निफ्टी 2 अंक ऊपर चढ़कर व सेंसेक्स 29 अंक बैंक निफ्टी 228 अंक नीचे गिरकर बंदl
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 28.73 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 54,525.93 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं निफ्टी 2.15 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 16,282.25 के स्तर पर बंद हुआ ।
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 90.46 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 54,645.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 40.30 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 16,320.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है।
इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
share market news updates in hindi india market updates
कोलकाता में पेट्रोल 102.08 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर है।
बेंगलुरु में पेट्रोल 105.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर है।
करीब डेढ़ साल बाद महाराष्ट्र में 17 अगस्त से दोबारा स्कूल खुलेंगे।
ग्रामीण इलाकों में पांचवी से 8वीं और शहरी क्षेत्रों में 8वीं से 12वीं क्लास के बच्चे स्कूल जा सकेगे। राज्य सरकार ने NOTIFICATION जारी किया है।
प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 39.71 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 54594.37 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 5.10 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 16285.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।
share market news updates in hindi india market updates
GLOBAL बाजारों से आज मिलेजुले संकेत मिल रहे है। कुछ एशियाई बाजार ऊपर कारोबार कर रहे है।
SGX NIFTY में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है वहीं DOW FUTURES पर भी दबाव देखने को मिल रहा है।
कल नए शिखर पर US के INDICES DOW और S&P 500 बंद हुए। सीनेट से 550 BILLION का infrastructure bil पास होने से बजार में जोश है।