मार्केट

देश के शेयर बाजारों में आज भी गिरावट का रुख रहा.

सेंसेक्स 143 अंक निफ्टी 44 अंक निफ्टीबैंक 221 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

Share

share market news updates in hindi sharebazar nice band gold uper

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज भी गिरावट का रुख रहा l 

सेंसेक्स 143 अंक निफ्टी 44 अंक निफ्टीबैंक 221 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l 

सप्ताह के आखिरी दिन बाजार आज कंसोलिडेशन के मूड में रहा।

सेंसेक्स निफ्टी लगातार दूसरे दिन आज लाल निशान में बंद हुए है फिर भी निफ्टी 17500 के ऊपर टिके रहने में कायमाब रहा।

बैंकिंग शेयर भी आज दबाव में रहे। इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी, आईटी शेयरों पर भी दबाव रहा।

https://samaydhara.com/lifestyle/friday-thoughts-good-morning-images-motivation-quotes-in-hindi-inspirational-suvichar-7/amp/

हालांकि पूरे हफ्ते के कारोबार पर नजर डालें तो इस हफ्ते में निफ्टी और बैक निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स आज 143.20 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 58,644.82 के स्तर पर बंद हुआ है।

निफ्टी 43.90 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 17,516.30 के स्तर पर बंद हुआ l 

https://samaydhara.com/health-news-hindi/home-remedies/how-to-release-gas-from-stomach-get-rid-of-gas-and-pain-home-remedy/amp/

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पांचवां दिन शुक्रवार राहत भरा रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 66वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं l 

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई है। share market news updates in hindi sharebazar nice band gold uper

https://samaydhara.com/technology/apps-news-in-hindi/whatsapp-update-delete-sent-whatsapp-message-even-after-two-days/amp/

सेंसेक्स 174.42 अंक यानी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 58,613.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 6.40 अंक यानी 0.04 फीसदी की मजबूती के साथ 17,566.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

7 साल की ऊंचाई पर कच्चे तेल की कीमतें पहुंची है। ब्रेंट 91 डॉलर के पार निकला है।

OPEC+ के उत्पादन बढ़ाने के फैसले के बाद भी सप्लाई की चिंताएं बरकरार है l 

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की आज यानी 4 फरवरी को बढ़त देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स 238.86 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 59026.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 29.10 अंक यानी 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ17589.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

हफ्ते के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया में NIKKEI में फ्लैट कारोबार कर रहा है।

SGX NIFTY में 70 अंक तो DOW FUTURES में 150 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है।

https://samaydhara.com/india-news-hindi/politics/aimim-chief-asaduddin-owaisi-car-3-4-firing-in-western-uttar-pradesh-two-arrest-caught-in-cctv/amp/

हालांकि META में भारी गिरावट के चलते अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए। NASDAQ करीब पौने 4 परसेंट टूटा।

फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Facebook parent Meta) के शेयरों में गुरुवार को शुरुआत में 25 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई l 

share market news updates in hindi sharebazar nice band gold uper

जिससे फर्म की वैल्यू लगभग 200 अरब डॉलर घट गई और नैस्डैक (Nasdaq) पर मूल्यांकन कम होने के साथ-साथ शेयर बाजार की चार-दिवसीय तेजी भी खतरे में आ गई।

बुधवार देर रात टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने अपने सिग्नेचर प्लेटफॉर्म पर वैश्विक स्तर पर 10 लाख दैनिक उपयोगकर्ताओं (daily users) के कम होने के बाद उम्मीद से कमजोर मुनाफा दर्ज किया।

बाजार खुलने के तुरंत बाद Meta शेयरों में 25.6 प्रतिशत की गिरावट आई, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी के बाजार मूल्य में लगभग 200 अरब डॉलर का नुकसान हुआ।

https://samaydhara.com/india-news-hindi/state-news-today/delhi-schoolscollegesgyms-open-with-100-per-capacity-from-7-february/amp/

लगभग 20 मिनट की ट्रेडिंग में tech-rich Nasdaq Composite Index 2.2 प्रतिशत नीचे 14,105.30 पर कारोबार कर रहा था।

Dow Jones Industrial Average 0.8 प्रतिशत गिरकर 35,332.58 पर आ गया, जबकि broad-based S&P 500 में 1.5 प्रतिशत गिरावट के साथ ये 4,520.99 पर आ गया

(इनपुट मनीकंट्रोल से भी)

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।