share market news updates in hindi stock market india up
मुंबई (समयधारा) : शेयर मार्केट ऊपर, सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त l
सेंसेक्स 666 अंक निफ्टी 194 अंक बैंकनिफ्टी 431 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.50am)
देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
वहीं सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am):
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
सुबह 09: 16 बजे सेसेंक्स 287.71अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 57548.29 के स्तर पर नजर आ रहा है।
share market news updates in hindi stock market india up
वहीं निफ्टी 84.10 अंक यानी 0.49 फीसदी बढ़कर 17138.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल डीजल के दाम :
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज लगातार 26वें दिन दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे हैं।
निफ्टी(Nifty) के टॉप गेनर : Tata Motors, Titan Company, SBI, Coal India और Bajaj Finance है।
निफ्टी(Nifty) के टॉप लूजर M&M, HUL, Britannia Industries, Divis Labs और Shree Cements है।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) :
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली-जुली शुरुआत हुई है।
share market news updates in hindi stock market india up
सेसेंक्स 133.82 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 57394.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 203.20 अंक यानी 1.19 फीसदी गिरकर 16850.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक शेयर बाजारों का हाल-चाल :
ग्लोबल मार्केट पर नजर डालतें तो आज ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।
SGX NIFTY में चौथाई परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। DOW FUTURES भी 140 POINT ऊपर कारोबार कर रहा है।
कल अमेरिकी बाजारों में शानदार रिकवरी दिखी । DOW करीब सवा 200 अंक चढ़कर बंद हुआ था।
ग्लोबल बाजार को देखते हुए कहा जा सकता है कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती है।