मार्केट

शेयर बाजार ऊपर चढ़कर बंद हुआ, PAYTM-HDFC आदि शेयर फोकस में

सेंसेक्स 29 अंक निफ्टी 21 अंक ऊपर चढ़कर वही बैंकनिफ्टी 92 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

Share

share market news updates in hindi stockmarket close high

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुएl

सेंसेक्स 29 अंक निफ्टी 21 अंक ऊपर चढ़कर वही बैंकनिफ्टी 92 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

निफ्टी के टॉप 5 गेनर : HDFC LIFE, TATA MOTORS, RELIANCE, HERO MOTOCORP, COAL INDIA

निफ्टी के टॉप 5 लूजर : NESTLE, ICICI BANK, KOTAK MAHINDRA, TITAN COMPANY, APOLLO HOSPITAL 

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार दायरे में रहा और अंत में हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।

Jio लाया धांसू प्लान! 3 महीने तक अनलिमिटेड डाटा-कॉलिंग Free, सिर्फ 395 रुपये में,जानें यहां सबकुछ

सेंसेक्स आज 21 अंक चढ़कर 62294 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में ऊपरी स्तर से 350 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही।

कारोबार के अंत में निफ्टी 29 अंक चढ़कर 18513 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी बैंक 91 अंक गिरकर 42984 पर बंद हुआ है।

जबकि मिडकैप 298 अंक चढ़कर 31588 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में खरीदारी रही।

share market news updates in hindi stockmarket close high

आज के बाजार में सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी और मेटल शेयरों में दिखी तो वहीं पावर, और बैंकिंग शेयरों में हल्की बिकवाली देखने को मिली।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में तेजी रही।

निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में बढ़त रही। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे कमजोर होकर 81.69 के स्तर पर बंद हुआ।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 69.36 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 62,203.32 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 15.45 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 18467.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

share market news updates in hindi stockmarket close high

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी हल्की बढ़त देखने को मिली।

सेंसेक्स 51.19 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 62323.87 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 87.60 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 18571.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (25 नवंबर 2022)

ग्लोबल संकेत मिले-जुले नजर आ रहे है। SGX NIFTY में दबाव लेकिन DOW FUTURES में मजबूती देखने को मिल रही है।

एशिया में भी MIX कारोबार देखने को मिला है। THANKS GIVING के मौके पर कल अमेरिकी बाजार बंद थे।

आज भी सिर्फ आधे दिन का कारोबार होगा। थैंक्सगिविंग डे के मौके पर कल US मार्केट बंद थे।

आज US मार्केट में आधे दिन का कारोबार करेगा जबकि एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार कर रहा है।

US फ्यूचर्स में तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच कच्चे तेल के भाव में नरमी बरकरार है ।

ब्रेंट का भाव 86 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं डॉलर इंडेक्स 106 के नीचे नजर आ रहा है।

US में पेट्रोल का भंडार बढ़ा है जबकि US क्रूड भंडार में पिछले हफ्ते कमी आई है।

इधर चीन में कोरोना का कहर जारी है। एक दिन में रिकॉर्ड 30 हजार कोविड के मामले मिले है जबकि कोविड से जुड़े प्रतिबंध और सख्त हुए।

बड़े पैमाने पर कोविड टेस्टिंग हो रही है। वहीं NOMURA ने चीन के GDP ग्रोथ अनुमान कम किया।

Q4 में GDP ग्रोथ अनुमान घटाकर 2.4% किया जबकि पहले 2.8% था GDP ग्रोथ अनुमान है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (24 नवंबर 2022)

24 नवंबर को मंथली एक्सपायरी वाले दिन घरेलू बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली।

सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे थे।

share market news updates in hindi stockmarket close high

अच्छे ग्लोबल संकेतों और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार को सपोर्ट मिला था।

FOMC के मिनट के बाद वोलैटिलिटी में लगातार आ रही कमी ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट को बूस्ट दिया है। कल के बुल रन में सभी सेक्टरों की भागीदारी रही।

हालांकि दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शोयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा।

कल के कारोबार में निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।

कारोबार के अंत में बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए।

Sensex 762 अंकों की तेजी लेकर 62273 के स्तर पर बंद हुआ तो Nifty 217 अंकों की बढ़त के साथ 18484 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर लगातार दूसरे दिन हायर हाई हायर लोज कायम रखते हुए बुलिश कैंडल बनाया।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।