शेयर बाजार में गिरावट का रुख, Britannia-BPCL-HUL आदि शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स 643 अंक निफ्टी 196 अंक बैंक निफ्टी 187 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार l

सेंसेक्स 650 अंक निफ्टी 200 अंक बैंकनिफ्टी 404 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

share market niche stockmarket news in hindi 

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख है l Britannia-BPCL-HUL आदि शेयरों में गिरावट l 

सेंसेक्स 643 अंक निफ्टी 196 अंक बैंक निफ्टी 187 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) share market niche stockmarket news in hindi 

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स  710.77 अंक यानी 1.24% की गिरावट के साथ 56486.38 के स्तर पर दिख रहा है।

Highlights DCvsPBKS- दिल्ली ने एकतरफा मुकाबलें में पंजाब को नौ विकेट से कुचला

वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 226.20 अंक यानी 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 16945.80 स्तर के आसपास दिख रहा है।

पेट्रोल डीजल की कीमतें (25 अप्रैल 2022) share market niche stockmarket news in hindi 

Petrol-Diesel prices: आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार भी आम लोगों के लिए राहत लेकर आया।

गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने किया गिरफ्तार,गुवाहाटी ले जाया जाएगा

लगातार 20वें  दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया है।

कंपनियों ने करीब 15 दिन पहले पेट्रोल के रेट 85 पैसे और डीजल के दाम 75 से 85 पैसे तक बढ़ाए गए थे।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार गिरावट के साथ खुला है।  

 सेंसेक्स 395.96 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 56801.19 के स्तर पर दिख रहा है।

वहीं, निफ्टी 139.80 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 17018.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल चाल (25 अप्रैल 2022)

ग्लोबल संकेत शेयर बाजार को कमजोर शुरुआत दे रहें है। SGX NIFTY और DOW FUTURES में गिरावट देखने को मिल रही है।

एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि US मार्केट में तेज गिरावट से कारोबार देखने को मिला है।

share market news in hindi stockmarket india updates

पिछले हफ्ते कैसे रही थी बाजार की चाल 

भारी उतार-चढ़ाव भरे बीते हफ्ते में सेंसेक्स,निफ्टी 22 अप्रैल को करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

कंपनियों के मिलेजुले नतीजे, बढ़ते बॉन्ड यील्ड, रूस -यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई, बढ़ती महंगाई के बीच ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी

के यूएस फेड के ऐलान कुछ ऐसे कारण रहे जिन्होंने बाजार सेटिमेंट को चोट पहुंचाई l

22 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 1,141.78 अंक यानी 1.95 फीसदी की गिरावट के साथ 57,197.15 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 303.65 अंक यानी 1.73 फीसदी टूटकर 17,172 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर नजर डालें तो

बीते हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे कमजोर होकर 76.48 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं 13 अप्रैल को रुपया 76.18 के स्तर पर बंद हुआ था।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।